खिड़की से पर्दा हटाने पर ले ली मां की जान, कौशांबी में बेटे की हैवानियत, हत्या के बाद हुआ फरार
कौशांबी में शनिवार शाम मामूली विवाद पर एक सनकी बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी फिर मौके से फरार हो गया। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

यूपी के कौशांबी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां शनिवार शाम मामूली विवाद पर एक सनकी बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी फिर मौके से फरार हो गया। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। साथ ही तहरीर के बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी।
ये घटना मंझनपुर थाना क्षेत्र के पुरवां गांव का है। जहां 75 साल की मेहरुन्निसा का अपने 25 साल के बेटे मोहम्मद जाहिद से खिड़की से पर्दा हटाने की बात पर झगड़ा हो गया। इस मामूली बात पर मोहम्मद जाहिद इस कदर नाराज हुआ कि उसने पत्थर से मां के सिर पर दे मारा। वारदात को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया। उधर, चीखने की आवाज सुनकर परिजन मेहरुन्निसा के पास पहुंचे और आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
उधर, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। साथ ही फरार आरोपी की तलाश में जुट गई। पुलिस ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
बेटे और बीवी की हत्या कर फांसी पर लटका पति
उधर, बांदा जिले में एक व्यक्ति ने धारदार हथियार से अपनी पत्नी की गला रेतकर और चार महीने के बेटे की गला घोंटकर हत्या करने के बाद फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
बांदा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) पलाश बंसल ने बताया कि अतर्रा कस्बे के आजाद नगर मोहल्ले में एक मकान के मालिक ने कमरे से दुर्गंध आने पर पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने कमरे का ताला तोड़कर जितेंद्र (23), पत्नी गौरा (20) और उसके चार महीने के बेटे के शव बरामद किये।