Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Three brothers of a family while three pairs of sisters brothers gets job in UP Police Constable Recruitment

चार परिवारों के नौ बहन-भाइयों ने पुलिस भर्ती में किया कमाल, एक साथ बने सिपाही

  • उत्तर प्रदेश पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा के रिजल्ट से गोरखपुर के कुछ परिवार की खुशियां दोगुनी-तिगुनी हो गई हैं। किसी के परिवार से तीन भाई तो किसी के परिवार से दो-दो भाई या बहन को नौकरी मिल गई है।

Ritesh Verma हिन्दुस्तान टीम, वरिष्ठ संवाददाता, गोरखपुरTue, 18 March 2025 08:27 PM
share Share
Follow Us on
चार परिवारों के नौ बहन-भाइयों ने पुलिस भर्ती में किया कमाल, एक साथ बने सिपाही

उत्तर प्रदेश पुलिस की भर्ती में गोरखपुर के चार परिवारों के नौ बहन-भाइयों ने कमाल कर दिया है। एक घर से तीन भाई तो तीन घरों से दो-दो भाइयों और बहनों ने यूपी पुलिस की भर्ती परीक्षा में सफलता हासिल कर परिवार की खुशियां दोगुनी-तिगुनी कर दी हैं। परिवार में तो जश्न का माहौल है ही, आसपास के इलाकों में भी इस कामयाबी की चर्चा है।

पीएसी जवान के तीन पुत्रों को एक साथ मिली वर्दी

झंगहा थाना क्षेत्र के मोतीराम अड्डा के डूबियारी ढाणी गांव के पीएसी जवान राज किशोर पाल के तीन बेटे धीरज पाल, नीरज पाल और अमन पाल का एक साथ चयन हुआ है। पिता के पुलिस फोर्स में होने की वजह से बच्चों की भी वर्दी पहनने की इच्छा थी। पहले धीरज और फिर दोनों भाइयों ने इसकी तैयारी शुरू की और मां-बाप का सीना चौड़ा कर दिया है।

भैया-भाभी से प्रेरित होकर दो बहनों ने पूरा किया सपना

पिपरौली ब्लॉक के भगवानपुर की दो बहनों का यूपी पुलिस भर्ती में एक साथ चयन हुआ है। गगहा थाना के जगदीशपुर के मूल निवासी उदय प्रताप सिंह की तीन संतानें हैं। सभी ने अपने ननिहाल भगवानपुर में रहकर तैयारी की। बेटा प्रशांत सिंह वर्ष 2021 में ही दारोगा बन गया था। प्रशांत की पत्नी सोनम पहले से पुलिस विभाग में हैं। प्रशांत की दोनों बहनें भी भैया-भाभी के रास्ते पर चलीं।

ये भी पढ़ें:UP Police bharti result: मजदूर के बेटे ने किया यूपी पुलिस भर्ती में टॉप,
ये भी पढ़ें:एक ही गांव से एक साथ बने 20 सिपाही, 3 लड़कियां भी पहनेंगी यूपी पुलिस की वर्दी
ये भी पढ़ें:कांस्टेबल रिजल्ट के बाद यूपी पुलिस की नई 30 हजार भर्ती का इंतजार
ये भी पढ़ें:12048 बेटियां बनने जा रहीं हैं यूपी पुलिस का हिस्सा, रिजल्ट जारी होने पर बोले CM

दीपाली सिंह (24) और अशिता सिंह (20) की इंटर तक की पढ़ाई हिमाचल प्रदेश के मनाली में हुई हैं। दोनों वहां स्कूल टॉपर रही हैं। इस समय दोनों गोरखपुर विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर रही हैं। दोनों ने बताया कि भैया-भाभी को देखकर उन्होंने भी खाकी वर्दी पहनने की ठान ली थी। दीपाली का यह तीसरा प्रयास था जबकि अशिता ने पहले प्रयास में ही पुलिस की नौकरी हासिल कर ली।

हरपुर बुदहट के दो भाइयों ने हासिल की कामयाबी

हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के कुचडेहरी गांव के दो भाइयों अमित पांडेय और विकास पांडेय को एक साथ कामयाबी मिली है। इस गांव से तीन अन्य युवक भी सिपाही बने हैं लेकिन दो भाइयों को एक साथ वर्दी मिलने से परिवार फूला नहीं समा रहा। अमित और विकास ने बताया कि दोनों ने सिपाही भर्ती के लिए आवेदन किया और अब सपना पूरा हो रहा है।

गोला में बड़े भाई को सातवें, छोटे को तीसरे प्रयास में सफलता

गोला क्षेत्र के अवरुस गांव के दो सगे भाइयों का भी पुलिस भर्ती में चयन हो गया। ओम प्रकाश के बेटे सचिन और राहुल ने नौकरी हासिल की है। बड़े भाई सचिन को सातवीं बार में सफलता मिली जबकि छोटे भाई राहुल ने तीसरी बार में पुलिस की वर्दी हासिल की। ओम प्रकाश पेशे से कारपेंटर हैं। पिता ने बताया कि दोनों बेटों ने काफी मेहनत की है। बड़ा बेटा कई बार नाकाम रहा लेकिन वो हारा नहीं और अपने साथ-साथ छोटे भाई की भी तैयारी कराता रहा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें