Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़12048 daughters are going to become part UP Police CM Yogi when constable result was released

12048 बेटियां बनने जा रहीं हैं यूपी पुलिस का हिस्सा, सिपाही रिजल्ट जारी होने पर बोले सीएम योगी

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पद पर चयनित सभी 60244 मेधावी और ऊर्जावान युवाओं को सफलता की हार्दिक बधाई दी है।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, लखनऊ, विशेष संवाददाताThu, 13 March 2025 09:53 PM
share Share
Follow Us on
12048 बेटियां बनने जा रहीं हैं यूपी पुलिस का हिस्सा, सिपाही रिजल्ट जारी होने पर बोले सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पद पर चयनित सभी 60244 मेधावी और ऊर्जावान युवाओं को सफलता की हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर लिखते हुए कहा है कि यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि इस चयन प्रक्रिया के माध्यम से 12048 बेटियां उत्तर प्रदेश पुलिस का हिस्सा बनने जा रही हैं। उन्होंने कहा है कि शुचितापूर्ण रीति-नीति, निष्पक्ष तथा पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से आरक्षण प्रावधानों का पूरा अनुपालन सुनिश्चित करते हुए सम्पन्न हुई इस चयन परीक्षा में सामान्य वर्ग के कुल 12937 अभ्यर्थी, अन्य पिछड़ा वर्ग के 16264 पदों के सापेक्ष 32052 अभ्यर्थी, अनुसूचित जाति के 12650 पदों के सापेक्ष 14026 अभ्यर्थी व अनुसूचित जनजाति के 1204 पदों के सापेक्ष 1229 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।

मुख्यमंत्री ने लिखा कि यह सफलता आपकी मेधा, प्रतिभा और कौशल का परिणाम है, आपके गुरुजनों और अभिभावकों का आशीर्वाद है। आप सभी को उत्तर प्रदेश पुलिस का हिस्सा बनने की अनंत शुभकामनाएं।मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश के इतिहास की सबसे बड़ी सिपाही भर्ती परीक्षा के सफल आयोजन में संलग्न रहे उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को साधुवाद भी दिया।

सिपाही भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी

उत्तर प्रदेश भर्ती बोर्ड ने होली पर सिपाही भर्ती परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को तोहफा दिया है। इस भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम गुरुवार दोपहर को जारी कर दिया गया। अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर अपनी जन्मतिथि व रजिस्ट्रेशन नम्बर डाल कर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। भर्ती बोर्ड के मुताबिक अनारक्षित पदों का कट ऑफ 225.75,आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थियों का 209.26,अन्य पिछड़ा वर्ग का 216.58,अनुसूचित जाति का 196.17 और अनुसूचित जनजाति का कट ऑफ 170.03 गया है।

इसी तरह स्चतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित अभ्यर्थियों का कटऑफ 93.44, भूतपूर्व सैनिक का 114.44 और महिला अभ्यर्थियों का कटऑफ 212.11 गया है। यह भर्ती परीक्षा पिछले साल 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को सम्पन्न हुई थी। परीक्षा के बाद दस्तावेजों की जांच और शारीरिक मानक परीक्षण तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा हुई थी। इसमें सफल अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा में प्राप्त प्रसामान्यीकृत अंको (नार्मलाइज स्कोर) के श्रेष्ठताक्रम एवं आरक्षण के लम्बवत एवं क्षैतिज नियमों के अनुसार अंतिम परिणाम जारी किया गया है। बोर्ड की ओर से कोई प्रतीक्षा सूची नहीं तैयार की गई है। इस परिणाम से जुड़ी हर जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर साझा की गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें