UP Police SI Vacancy : after upp constable result daroga sub inspector recruitment upsi up si jobs soon UP Police Bharti : कांस्टेबल रिजल्ट के बाद यूपी पुलिस की नई 30 हजार भर्ती का इंतजार, SI वैकेंसी की उम्मीद, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Police SI Vacancy : after upp constable result daroga sub inspector recruitment upsi up si jobs soon

UP Police Bharti : कांस्टेबल रिजल्ट के बाद यूपी पुलिस की नई 30 हजार भर्ती का इंतजार, SI वैकेंसी की उम्मीद

  • UP Police SI Vacancy : ऐसी उम्मीद की जा रही है कि यूपी पुलिस की नई 30 हजारों पदों पर भर्ती में सब इंस्पेक्टर (एसआई) के पदों पर भी वैकेंसी निकलेंगी।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानSat, 15 March 2025 01:59 PM
share Share
Follow Us on
UP Police Bharti : कांस्टेबल रिजल्ट के बाद यूपी पुलिस की नई 30 हजार भर्ती का इंतजार, SI वैकेंसी की उम्मीद

यूपी पुलिस कांस्टेबल 60244 भर्ती के रिजल्ट के बाद अब युवाओं को नई 30 हजार भर्ती के आने के इंतजार है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में कुछ ही दिन पहले यूपी पुलिस में 30 हजार नई भर्ती निकालने की घोषणा की थी। ऐसे में ऐसे युवा जो कांस्टेबल 60244 भर्ती में असफल हो गए हैं, उनके लिए एक और मौका आने वाला है। रिपोर्ट के मुताबिक ऐसी उम्मीद की जा रही है कि 30 हजारों पदों पर भर्ती में सब इंस्पेक्टर (एसआई) के पदों पर भी वैकेंसी निकलेंगी।

पिछली भर्ती के आधार पर सब इंस्पेक्टर की योग्यता के संभावित नियम

यूपी पुलिस एसआई भर्ती में किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट युवा आवेदन कर सकेंगे। आयु सीमा 21 वर्ष से 28 वर्ष तक होगी। आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।

अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा केवल क्वालिफाइंग होगी।

ये भी पढ़ें:यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में EWS से कहीं ऊपर OBC की कटऑफ

लिखित परीक्षा का पैटर्न

यूपी पुलिस एसआई लिखित परीक्षा में 160 मल्टीपल च्वाइस सवाल होते हैं, जिसके लिए 120 मिनट का समय मिलता है। जनरल हिंदी से 40 सवाल 100 अंकों के लिए होते हैं। इसके बाद बेसिक लॉ और संविधान से जुड़े 40 सवाल पूछे जाते हैं। वहीं, मेंटल एबिलिटी सेक्सन से 40 सवाल और रीजनिंग के 40 सवाल होते हैं।

पुरुष उम्मीदवार- सीने की चौड़ाई 79 सेंटीमीटर हो। फुलाने पर 84 सेमी माप हो। कद 168 सेमी हो। महिला उम्मीदवारों की हाइट 152 सेमी होनी चाहिए।

दौड़

महिला उम्मीदवारों को 16 मिनट में 2.4 किलोमिटर दौड़ लगाना होगा। वहीं, पुरुषों को 28 मिनट में 4.8 किलोमिटर का दौड़ पूरा करना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।