साल में तीन लाख कमाने वालों को भी मिलेगा इस योजना का लाभ, बेटियों के खाते में जाएंगे पैसे
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का अधिक से अधिक परिवार की बेटियों को लाभ मिले इसके लिए समाज कल्याण विभाग आय सीमा में बढ़ोत्तरी करेगा। अभी तक जिन लोगों की वार्षिक आय दो लाख रुपये है, उनकी पुत्रियों को ही इस योजना का लाभ दिया जाता है।

यूपी में अब साल में तीन लाख रुपये कमाने वाले लोगों को भी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का लाभ मिल सकेगा। अभी तक इसका लाभ केवल सालाना दो लाख आय वालों को ही मिल रहा था। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का अधिक से अधिक परिवार की बेटियों को लाभ मिले इसके लिए समाज कल्याण विभाग आय सीमा में बढ़ोत्तरी करेगा। अभी तक जिन लोगों की वार्षिक आय दो लाख रुपये है, उनकी पुत्रियों को ही इस योजना का लाभ दिया जाता है। अब आगे इसे बढ़ाकर तीन लाख रुपये किए जाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।
बीते वर्ष 1.05 लाख लाभार्थियों को इसका लाभ मिला था। अब लाभार्थियों की संख्या में और बढ़ोत्तरी होगी। अधिक से अधिक निर्धन परिवारों की बेटियों का विवाह कराया जा सकेगा। समाज कल्याण निदेशक कुमार प्रशांत ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के साथ ही शादी अनुदान योजना का लाभ अधिक से अधिक लोग उठा सकें इसमें भी आय सीमा में बढ़ोत्तरी किए जाने का प्रस्ताव भेजा गया है। जिसके तहत अभी सामान्य व अनुसूचित जाति व जनजाति की वार्षिक आय शहरी क्षेत्रों में 56,460 रुपये और ग्रामीण क्षेत्रों में 46,080 रुपये निर्धारित है। अब इसे बढ़ाकर दो लाख रुपये किया जाएगा। जिसके तहत 20 हजार रुपये का अनुदान प्रत्येक लाभार्थी को दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में अभी 51 हजार रुपये प्रत्येक बेटी की शादी पर खर्च किया जाता है। अब इसे बढ़ाकर एक लाख रुपये किए जाने का प्रस्ताव पहले ही शासन को भेजा जा चुका है। जिस पर भी मंजूरी मिलना बाकी है। फिर 60 हजार रुपये डीबीटी के माध्यम से बेटी के खाते में, 25 हजार रुपये का सामान व 15 हजार रुपये विवाह के आयोजन पर खर्च होंगे। फिलहाल आगे और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए निगरानी तंत्र को भी मजबूत किया जा रहा है।