Thieves Steal 20 Lakh from Retired Professor s House in Bihar During Their Trip to Delhi रिटायर्ड प्रोफेसर के घर से 20 लाख की संपत्ति चोरी, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsThieves Steal 20 Lakh from Retired Professor s House in Bihar During Their Trip to Delhi

रिटायर्ड प्रोफेसर के घर से 20 लाख की संपत्ति चोरी

सोहसराय थाना क्षेत्र के मोगलकुआं मोहल्ले की घटना रिटायर्ड प्रोफेसर के घर से 20 लाख की संपत्ति चोरी रिटायर्ड प्रोफेसर के घर से 20 लाख की संपत्ति चोरी

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 24 May 2025 10:26 PM
share Share
Follow Us on
रिटायर्ड प्रोफेसर के घर से 20 लाख की संपत्ति चोरी

सोहसराय थाना क्षेत्र के मोगलकुआं मोहल्ले की घटना प्रोफेसर दंपती गये थे दिल्ली, खाली पड़ा था घर फोटो: चोरी-सोहसराय थाना क्षेत्र के मोगलकुआं मोहल्ले में शनिवार को पीड़ित दंपती। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सोहसराय थाना क्षेत्र के मोगलकुआं मोहल्ले में चोरों ने खाली पड़े रिटायर्ड प्रोफेसर के घर से करीब 20 लाख रुपये की संपत्ति चुरा ली। पति-पत्नी दिल्ली गये थे। शनिवार को लौटने पर घटना की जानकारी हुई। चोरों ने ढाई लाख रुपये नगद व 16-17 लाख रुपये के जेवर चुरा लिये। पीड़ित डॉ. आरएन पोद्दार ने पुलिस को घटना की सूचना दी है। वे किसान कॉलेज में प्रिंसिपल के पद से रिटायर हुए हैं।

उन्होंने बताया कि तीन बेटे बाहर रहते हैं। घर में केवल पति-पत्नी रहते हैं। छह मार्च को पत्नी निरुपमा पोद्दार के इलाज के लिए दिल्ली गये थे। शनिवार को वापस लौटे। मुख्य दरवाजे का ताला खोलते ही हैरान रह गये। घर का सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। उन्होंने अंदेशा जताया कि छत के रास्ते चोर घर में घुसे और आंगन में लगे ग्रिल को काटकर कमरों के अंदर से चोरी की। रुपये व जेवर के अलावा गैस सिलेंडर, बैट्री आदि सामान भी गायब हैं। उनके घर के पीछे नशे के सामान मिले हैं। उन्होंने बताया कि नशेड़ियों के बारे में कई बार पुलिस को सूचना दी। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने इस घटना में नशेड़ियों का ही हाथ होने की आशंका जतायी है। थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि घटनास्थल की जांच की गयी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे जा रहे हैं। आवेदन मिलने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।