Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़teacher strangled to death in a moving car accused did not want to return the loan of rs 50 lakh

चलती कार में शिक्षिका की गला दबाकर हत्‍या, 50 लाख का कर्ज वापस नहीं करना चाहती थी हत्‍यारोपी

  • एक शिक्षिका की हत्‍या इसलिए कर दी गई कि उनसे 50 लाख रुपए का कर्ज लेने वाली महिला रुपए वापस नहीं करना चाहती थी। महिला ने अपने हिस्ट्रीशीटर साथी और 2 लोगों के साथ मिलकर चलती कार में दुपट्टे से गला दबाकर शिक्षिका की हत्या की थी।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 2 Sep 2024 03:04 AM
share Share

फिरोजाबाद में एक शिक्षिका की हत्‍या इसलिए कर दी गई कि उनसे 50 लाख रुपए का कर्ज लेने वाली महिला रुपए वापस नहीं करना चाहती थी। महिला ने अपने हिस्ट्रीशीटर साथी और दो लोगों के साथ मिलकर चलती कार में दुपट्टे से गला दबाकर शिक्षिका की हत्या की थी। शव को पुन्नछा गांव के पास झाड़ियों में फेंक दिया था। पुलिस ने एक आरोपी को नोरंगी घाट के पास से गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा किया। कार भी बरामद कर ली है।

यह घटना फिरोजाबाद के थाना नसीरपुर क्षेत्र की है। एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया ने खुलासा करते हुए बताया कि 26 अगस्त को थाना दक्षिण के जोशियान चंद्रवार गेट निवासी शिक्षिका कमलेश का शव थाना नसीरपुर क्षेत्र के पुन्नछा के पास झाड़ियों में पड़ा मिला था। शिक्षिका के बेटे ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री सीमा यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। मामले में एसओजी, सर्विलांस समेत पुलिस की कई टीमों को लगाया था। रविवार को पुलिस ने हत्या के एक आरोपी बिल्लू उर्फ सागर पुत्र रामप्रकाश निवासी नगला गोकुल थाना बसई मोहम्मदपुर को आई10 कार के साथ गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह बरी चौराहे पर बाइक रिपेयरिंग की दुकान करता है। वहां पर आरोपी का साला टीटू उर्फ संदीप यादव निवासी ग्राम नगला केहरी थाना घिरोर जिला मैनपुरी काम करता था। नगला एदल आसफाबाद की रहने वाली सीमा से उसकी दोस्ती हो गई। बिल्लू सीमा के यहां दूध देने आता था। आरोपी का सीमा के घर आना जाना था। शिक्षिका कमलेश का भी सीमा के घर आना जाना था। मुख्य आरोपी आंगनबाडी के साथ प्रोपर्टी डीलिंग का काम करती है। इसमें बिल्लू भी उसके साथ था। मुख्य आरोपी ने शिक्षिका कमलेश से निवेश के नाम पर 2019 से अब तक 50 लाख रुपये उधार लिए थे। शिक्षिका अपनी बेटी की शादी के लिए सीमा से रुपये का तगादा कर रही थी, लेकिन सीमा ने रुपए हड़पने को बिल्लू, उसके साले टीटू, हिस्ट्रीशीटर हरिशंकर उर्फ हरिओम निवासी नगला गोकुल थाना बसई मोहम्मदपुर के साथ हत्या की योजना बनाई। शिक्षिका को मारने के लिए सीमा से हरीशंकर व टीटू को एक-एक लाख रुपये की सुपारी दी थी।

जन्माष्टमी पर योजना के अनुसार सीमा ने बिल्लू, हरिशंकर को आई10 लेकर आसफाबाद रेलवे ब्रिज के नीचे बुला लिया। इसमें शिक्षिका को बैठाकर मटसेना रोड पर आगे जाकर टीटू को भी बैठा लिया। चकरपुर गांव के पास पार सुनसान इलाका देखकर हरीशंकर, सीमा व टीटू ने मिलकर शिक्षिका के दुपट्टे उसका गला घोंट कर मौत के घाट उतार दिया। इस दौरान बिल्लू कार चलाता रहा। शिक्षिका की हत्या के बाद थाना नसीरपुर के पुनच्छा के पास सुनसान इलाके में झाड़ियों में जाकर फेंक दिया। हत्या के बाद कार को धुलवाकर गैराज में खड़ा कर दिया।

कमलेश की योगा के दौरान हुई थी सीमा से मुलाकात

सीमा यादव और शिक्षिका की मुलाकात योगा के दौरान 2019 में हुई थी। धीरे-धीरे दोनों में रिश्ते घनिष्ट होते गए। सीमा ने शिक्षिका को बातों में फंसाकर उससे लाखों रुपए ले लिए। सीमा रुपए ब्याज पर भी उठाती थी।

खुलासा करने वाली टीम

हत्याकांड के खुलासे में थाना प्रभारी नसीरपुर राजीव कुमार, उपनिरीक्षक जतिनपाल, रितिक शर्मा, कांस्टेबल वीरेश कुमार, अनुराधा चौधरी हैं।

35 लाख लिए, ब्याज समेत 50 लाख हुई रकम

एसपी देहात ने बताया, सीमा आंगनबाड़ी कार्यकत्री के साथ ही प्रोपर्टी डीलिंग और ब्याज का भी काम करती थी। सीमा ने शिक्षिका को ज्यादा लाभ दिलाने के नाम पर 5 साल में 35 लाख रुपये ले लिए थे। इसकी ब्याज बनकर 50 लाख रुपए की धनराशि हो गई थी। सीमा ने शिक्षिका को रुपए देने के बहाने से बुलाया था।

फरार अभियुक्तों पर 10-10 हजार का इनाम

एसएसपी सौरक्ष दीक्षित ने फरार तीनों अभियुक्तों पर दस दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। अभियुक्तों की सूचना देने वालों को 10 हजार का इनाम दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें