सुनीता विलियम्स अंतरिक्ष से देख रही थीं महाकुंभ की आभा, अपनी भाभी से साझा की थी तस्वीर
- फाल्गुनी ने बताया कि अंतरिक्ष में फंसी सुनीता से पूछा था कि क्या वह अंतरिक्ष से कुम्भ देख सकती हैं और वहां से यह कैसा दिखता है। फिर उन्होंने मुझे अंतरिक्ष से महाकुंभ की तस्वीर भेजी। एक सोशल साइट पर यह दावा भी किया गया है कि सुनीता की भाभी फाल्गुनी महाकुंभ में आई थीं।

Sunita Williams News: 286 दिन के बाद अंतरिक्ष से धरती पर लौटीं सुनीता विलियम्स को भी प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित महाकुम्भ ने आकर्षित किया था। जब धरती पर सुनीता के सुरक्षित पृथ्वी पर लौटने की दुआएं हो रही थीं, तब वह अंतरिक्ष के अंतर्राष्ट्रीय स्टेशन से महाकुम्भ की तस्वीरें खींच रही थीं। सैटेलाइट कैमरे से खींची गई महाकुंभ की तस्वीर सुनीता ने अपनी भाभी फाल्गुनी पांड्या को भेजी।
सुनीता विलियम्स के धरती पर सकुशल वापस आने के बाद फाल्गुनी ने मीडिया को दिए साक्षात्कार में अंतरिक्ष से महाकुंभ की तस्वीर भेजे जाने की बात कही। फाल्गुनी ने बताया कि अंतरिक्ष में फंसी सुनीता से पूछा था कि क्या वह अंतरिक्ष से कुम्भ देख सकती हैं और वहां से यह कैसा दिखता है। फिर उन्होंने मुझे अंतरिक्ष से महाकुंभ की तस्वीर भेजी। एक सोशल साइट पर यह भी दावा किया गया है कि सुनीता की भाभी फाल्गुनी महाकुंभ में प्रयागराज आई थीं। यहां का नजारा देखने के बाद फाल्गुनी ने महाकुम्भ को लेकर सुनीता से बात की थी।
फाल्गुनी ने बताया कि सुनीता तीसरी बार अंतरिक्ष में गईं। इससे पहले 2007 में जब प्रयागराज (तब इलाहाबाद) में अर्धकुम्भ का आयोजन हुआ था, तब भी सुनीता अंतरिक्ष में थीं। धरती पर लौटने के पहले चौटबॉट ग्रोक ने सुनीता के अंतरिक्ष से महाकुंभ की तस्वीरें लेने की बात कही थी। किसी ने ग्रोक से इसकी जानकारी मांगी तो जवाब मिला, ‘जून 2024 से आईएसएस पर फंसीं सुनीता विलियम्स ने संभवत: महाकुम्भ की एक तस्वीर खींची और उसे अपनी रिश्तेदार फाल्गुनी पांड्या को भेजा और कहा कि इसमें आयोजन की चमकदार रोशनी दिखाई गई है। तस्वीर में गंगा के जगमगाते तट और एक चमकता हुआ हवाई दृश्य है, जो उत्सव के पैमाने से मेल खाता है।’
बता दें कि नौ महीने और 14 दिन अंतरिक्ष स्टेशन में फंसी रहीं भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स बुधवार तड़के सुरक्षित लौट आईं। उनके साथ बुच विल्मोर और दो अन्य अंतरिक्ष यात्री भी लौटे। भारत समेत दुनियाभर ने उनकी सकुशल वापसी का स्वागत किया।