Notification Icon

सुलतानपुर:दोस्तपुर में 34 सालों से लालू प्रतिमा गढ़ रहे हैं

जयसिंहपुर, संवाददाता दोस्तपुर कस्बे में बीते 34 सालों से मां दुर्गा की प्रतिमा बनाने

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरWed, 18 Sep 2024 12:14 PM
share Share

जयसिंहपुर, संवाददाता दोस्तपुर कस्बे में बीते 34 सालों से मां दुर्गा की प्रतिमा बनाने का काम लालू कर रहे हैं। वह पहले सुलतानपुर शहर में पश्चिम बंगाल प्रांत के मूर्ति बनाने वाले कारीगरों के सहयोग में आते है। लालू की बनाई मां दुर्गा और गणेश की मूर्तियों की मांग अम्बेडकर नगर जिले तक है। इस समय वह दर्जनों छोटी बड़ी प्रतिमा बनाकर तैयार कर चुके हैं। सिर्फ अंतिम रूप देना ही बाकी है।

पश्चिम बंगाल प्रान्त के हुगली जिले के पाण्डवा थाना क्षेत्र के गड़ा के रहने वाले लालू बाग सुलतानपुर जिले के दोस्तपुर कस्बे में करीब 34 सालों से मिट्टी से मूर्तियों को गढ़ने का काम कर रहे हैं। 35 से 40 की संख्या में इस समय मां दुर्गा की प्रतिमा बनकर तैयार हैं। दुर्गा पूजा समिति के लोग मूर्तियों को स्थापित करने को लेकर लालू से सम्पर्क साध रहे हैं। कक्षा चार तक ही पढ़ने वाले लालू के हाथ मे ऐसा हुनर है कि मां दुर्गा और गणेश भगवान की मिट्टी की प्रतिमा को जब सजावट कर तैयार करते हैं तो असली दिखती हैं। हर साल जुलाई माह से ही मूर्तियों को गढ़ने का काम शुरू हो जाता है।

लालू ने बताया कि मूर्ति बनाना ही उनका मुख्य पेशा है। मूर्ति बनाने में बांस, मिट्टी, सुतरी, कीली, पुवाल व अन्य सामानों की जरूरत पड़ती है। उन्होंने बताया कि साढ़े चार हजार कीमत से लेकर 30 हजार कीमत तक कि मूर्तियां बनकर तैयार हैं। उनके हाथ मे ऐसी कला है कि भगवान शंकर, काली माता, सरस्वती, कार्तिकेय समेत किसी भी देवता की मूर्तियों को बना सकते हैं। तीन से चार माह में मूर्तिया बनाकर यहां दो से ढाई लाख रुपये कमा लेते हैं। यहां से अक्टूबर माह के अंत मे वापस पश्चिम बंगाल अपने गांव चले जाते हैं वहां भी मूर्तियों को बनाने का काम करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें