Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsFood Quality Testing Fails Samples from Navratri and Dussehra Fail in Jhansi Lab

दर्जन भर खाद्य पदार्थों का नमूना हुआ फेल

Sultanpur News - झांसी खाद्य विश्लेषक लैब ने नवरात्र व दशहरा के दौरान लिए गए खाद्य पदार्थों के दर्जनों नमूनों को फेल घोषित किया है। इसमें देशी घी, मिठाई, दूध, पनीर और मूंगफली शामिल हैं। खाद्य सुरक्षा विभाग ने इस मामले...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरFri, 6 Dec 2024 10:59 PM
share Share
Follow Us on

नवरात्र व दशहरा पर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता परखने को अफसरों ने भरा था नमूना झांसी खाद्य विश्लेषक लैब से खाद्य सुरक्षा विभाग को भेजे रिपोर्ट में नमूने फेल की हुई पुष्टि

सुलतानपुर,संवाददाता

जिले में नवरात्र व दशहरा में लिए गए खाद्य पदार्थों के नमूने में दर्जनभर फेल होने की पुष्टि झांसी खाद्य विश्लेषक लैब ने की है। जिसमें देशी घी, मूंगफली, मिठाई, कुट्टू आटा, दूध, पनीर को शामिल किया गया है। फेल नमूने को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग के अफसरों ने जुर्माना वसूल कराने को लेकर अपर जिलाधिकारी प्रशासन की कोर्ट में परिवाद दायर करने की कवायद शुरू कर दी है।

सूबे के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन आयुक्त के निर्देश पर जिले के खाद्य सुरक्षा सहायक आयुक्त अजीत कुमार के निर्देशन में मुख्य खाद्य सुरक्षाधिकारी निर्भय नारायण श्रीवास्तव, खाद्य सुरक्षाधिकारी दीपक कुमार पटेल, अभय प्रताप सिंह, अंजनी मिश्र, हीरालाल, संदीप कुमार यादव और खाद्य सहायक बसंत कुमार व मृदुल कुमार की टीम ने नवरात्रि व दशहरा पर विशेष अभियान चलाया था। अभियान के दौरान टीम के अधिकारियों ने 26 अक्टूबर को नगर के गंदानाला रोड पर आगरा घी स्टोर से शिकोहाबाद में बने रतन देशी घी का नमूना लिया था। जिसके लैब से फेल होने की पुष्टि हुई है। खोवामंडी स्थित मेसर्स आशीष ट्रेडर्स से नंदनी फूड प्रोडक्ट के हलुवा का नमूना 26 अक्टूबर को भरा गया था। लैब से इस नमूने के फेल होने की पुष्टि हुई है। अमहट स्थित गोराबारिक के नारायण किराना स्टोर्स से 19 अक्टूबर को सूजी का नमूना भरा, उसके भी फेल होने की पुष्टि हुई है। जयसिंहपुर तहसील के मैदहा बाजार के केस कुमार किराना स्टोर्स से टीम ने सूजी का नमूना भरा था उसके भी फेल होने की पुष्टि हुई है। कादीपुर नगर पंचायत स्थित राज मिष्ठान भंडार से टीम ने बर्फी का नमूना भरा था,जिसके फेल होने की पुष्टि लैब ने की है। लम्भुआ तहसील के कोथरा कला से टीम ने जायसवाल ट्रेडर्स कम्पनी के यहां से साबूदाना का नमूना भरा था वह भी रिपोर्ट में हो गया है। नगर के शाहगंज काली मंदिर के कन्हैया ट्रेडर्स से दूध घी का नमूना भरा तो जांच में वह अधोमानक मिला है। कादीपुर के पारस पट्टी के अशोक किराना स्टोर्स से भरा गया मूंग फली नमूना भी रिपोर्ट में फेल आया है। गोराबारिक के फैमिली मार्ट से भरा गया कुट्टू के आटा का नमूना फेल आया है। बल्दीराय तहसील के पारा बाजार बंगाली मिष्ठान भंडार से भरा गया पनीर का नमूना भी फेल हो गया है। शहर के शाहगंज स्थित देवीदीन हनुमान प्रसाद के यहां भरा गया मूंगफली के नमूने की रिपोर्ट में फेल होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही कादीपुर के बेलवारे से भरा गया दूध का नमूना फेल हो गया है। सहायक आयुक्त अजीत कुमार ने बताया कि मिलावट खोरी व दूषित खाद्य पदार्थों की बिक्री रोकने को अभियान निरंतर जारी रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें