Electrical Hazard in Dostpur Residents at Risk Due to Broken Power Lines सुलतानपुर-खम्भे का मेन तार कटा, 300 मीटर तक लोगों ने खींची केबल, Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsElectrical Hazard in Dostpur Residents at Risk Due to Broken Power Lines

सुलतानपुर-खम्भे का मेन तार कटा, 300 मीटर तक लोगों ने खींची केबल

Sultanpur News - दोस्तपुर कस्बे के फ़िरोज़पुर कलां मोहल्ले में बिजली विभाग की लापरवाही से एक बिजली खम्भे से मेन तार कटा हुआ है। इससे लगभग 300 मीटर तक के लोग असुरक्षित तरीके से बिजली प्राप्त कर रहे हैं। लटकते हुए तार...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरSat, 17 May 2025 10:49 PM
share Share
Follow Us on
सुलतानपुर-खम्भे का मेन तार कटा, 300 मीटर तक लोगों ने खींची केबल

दोस्तपुर, संवाददाता। दोस्तपुर कस्बे के फ़िरोज़पुर कलां मोहल्ले में शिव मंदिर के पास बिजली विभाग की लापरवाही लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। यहाँ एक बिजली के खम्भे से बिजली सप्लाई का मेन तार कटा हुआ है। जिसके चलते दर्जनों घरों के लगभग 300 मीटर तक के निवासी असुरक्षित तरीके से तार खींचकर बिजली प्राप्त करने को विवश हैं। ये लम्बे और लटकते हुए तार सड़क पर राहगीरों और वाहन चालकों के लिए एक गंभीर खतरा पैदा कर रहे हैं। विशेष रूप से ट्रैक्टर जैसे बड़े वाहनों पर सामान ले जाने वाले लोगों का सामान अक्सर इन तारों में उलझ जाता है।

जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने इस समस्या के बारे में बिजली विभाग के अधिकारियों को कई बार सूचित किया है। लेकिन अभी तक कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया है। इस संबंध में जब उपखंड अधिकारी दोस्तपुर हंसराज सिंह यादव से बात की गई, तो उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही एक टीम भेजकर स्थिति का जायजा लिया जाएगा और समस्या को ठीक कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।