Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़sambhal munni is in pakistan from 40 years human traffickers border cross video social media bajrangi bhaijaan

क्‍या संभल की मुन्‍नी को पाकिस्‍तान में मिलेगा कोई बजरंगी भाईजान? 40 साल पहले मानव तस्‍करों ने पहुंचा दिया था सरहद पार

फिल्म बजरंगी भाईजान में पाकिस्तान की मुन्नी सीमा पार कर भारत आ गई थी तो असल जिंदगी में घटी घटना में संभल की मुन्नी को मानव तस्करी करने वाले गिरोह ने चालीस साल पहले सीमा पार कराकर पाकिस्तान में धकेल...

Ajay Singh लाइव हिन्‍दुस्‍तान टीम , संभल Thu, 23 Dec 2021 12:09 PM
share Share
Follow Us on
क्‍या संभल की मुन्‍नी को पाकिस्‍तान में मिलेगा कोई बजरंगी भाईजान? 40 साल पहले मानव तस्‍करों ने पहुंचा दिया था सरहद पार

फिल्म बजरंगी भाईजान में पाकिस्तान की मुन्नी सीमा पार कर भारत आ गई थी तो असल जिंदगी में घटी घटना में संभल की मुन्नी को मानव तस्करी करने वाले गिरोह ने चालीस साल पहले सीमा पार कराकर पाकिस्तान में धकेल दिया। सोशल मीडिया के जरिये मुन्नी के पाकिस्तान में होने की खबर के साथ ही उसका वीडियो भी संभल के सरायतरीन में रहे रहे उसके भाईयों को मिला तो वह बहन से मिलने को तड़प उठे। अब सवाल यह है कि पाकिस्तान के कराची में रह रही मुन्नी को कौन बजरंगी भाईजान अपनों ने मिलाने के लिए भारत लेकर आयेगा। 

संभल के सरायतरीन मौहल्ला हिझड़ान निवासी मौहम्मद छिद्दन की बेटी मुन्नी को चालीस साल पहले 1981 में उसका मौसा दिल्ली लेकर गया था उसे कुछ लोगों के हाथ बेच दिया। मुन्नी किसी तरह उस गिरोह के चंगुल से निकलकर हरियाणा पहुंच गई जहां वह दूसरे मानव तस्करी गिरोह के हत्थे चढ़ गई। इस गिरोह ने मुन्नी को सीमा पार कराकर पाकिस्तान पहुंचा दिया जहां कराची में उसका निकाह कराने के बाद उसका नाम बुसरा रख दिया गया। मुन्नी उर्फ बुसरा का घर पाकिस्तान में बस गया। पति और बच्चों के साथ जिंदगी बसर करने के बावजूद मुन्नी न तो वतन को भूल पाई और न ही अपने परिवार को। वह लगातार प्रयास करती रही कि किसी तरह उसके पाकिस्तान में होने की खबर उसके अपनों तक पहुंचे। कुछ दिन पहले मुन्नी उर्फ बुसरा ने अपनी दास्तान पाकिस्तान की एक महिला पत्रकार को बताई तो उसने मुन्नी का वीडियो रिकार्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया। इस वीडियो में मुन्नी अपना पता संभल व सरायतरीन में बता रही थी तो यह वीडियो संभल तक भी आ पहुंचा। संभल में कई दिन तक वीडियो वायरल होने के बाद मुन्नी के भाई बहार आलम तक पहुंच गया। 

भाइयों ने वीडियो काल से की बात छलके आंसू

चालीस साल पहले बिछड़ी बहन मुन्नी की खबर मिलने के बाद उसके भाई इस्लाम,अकरम व बहार आलम बहन से बात करने को बेताब हो गये। सोशल मीडिया पर दिये गये मुन्नी उर्फ बुसरा के नंबर पर वीडियो काल की गई। चालीस साल बाद एक दूसरे को देखकर बहन व भाईयों के आंसू छलक उठे। बहन ने भाईयों को बताया कि वह कैसे बिछड़ी थी और उसके साथ क्या हुआ था। वहीं भाईयों ने भी बहन को माता मुनीजा व पिता छिद्दन के इंतकाल की दुख भरी खबर दी। भाई अब किसी तरह बहन को वापस अपने वतन लाने का इरादा कर रहे हैं। इसके लिए वह प्रशासन ने गुहार लगाने के साथ ही विदेश मंत्रालय तक अपनी बात पहुंचाने के प्रयास में हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें