Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Roadways will recruit drivers on contract in these six cities of UP this will be the salary

यूपी के इन छह शहरों में रोडवेज करेगा संविदा पर ड्राइवरों की भर्ती, इतनी होगी सैलरी

job in up: उत्तर प्रदेश रोडवेज छह शहरों में संविदा पर ड्राइवरों की भर्ती करने जा रहा है। 250 संविदा चालकों की भर्ती होगी। योग्यता कक्षा आठ पास और दो वर्ष पुराना हैवी लाइसेंस होना चाहिए।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 5 June 2024 07:30 AM
share Share

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम छह शहरों में संविदा पर महिला और पुरुष चालकों की भर्ती करने जा रहा है। यह भर्ती परिवहन निगम के क्षेत्रीय कार्यालय बनारस, गाजीपुर, जौनपुर, सोनभद्र, भदोही और चंदौली में होगी। जहां महिला और पुरूष चालकों के लिए कई सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। परिवहन निगम के पीआरओ अजीत सिंह ने बताया कि बनारस क्षेत्र के अंतर्गत 250 संविदा चालकों की भर्ती होगी। योग्यता कक्षा आठ पास और दो वर्ष पुराना हैवी लाइसेंस होना चाहिए।

जहां महिला और पुरुष चालकों को प्रति किलोमीटर करीब पौने दो रुपये परिश्रमिक मिलेगा। हर महीने 3000 रुपये प्रोत्साहन भत्ता दिया जाएगा। उत्कृष्ठ चालकों को प्रतिमाह 17000 वेतन रुपये फिक्स वेतन मिलेगा। परिवार को फ्री यात्रा पास और संविदा चालकों को रात्रि भत्ता दिया जाएगा। इसके अलावा यात्री राहत योजना के अंतर्गत 7.50 लाख और दुर्घटना बीमा 5 लाख मिलेगा। ईपीएफ की सुविधा होगी और वर्ष में 14 आकस्मिक अवकाश मिलेगा। साथ ही चालक के द्वितीय टेस्ट के दौरान कानपुर आने जाने के लिए फ्री यात्रा पास और कानपुर में रहना और खाना भी नि:शुल्क रहेगा।  
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें