Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Prostitution going on in the restaurant Gorakhpur couple found in objectionable condition six arrested

रेस्टोरेंट में चल रहा था सेक्स का धंधा, आपत्तिजनक हालत में मिले कपल, छह गिरफ्तार

गोरखपुर के एक रेस्टोरेंट में देह व्यापार का धंधा चल रहा था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छापेमारी कर 2 जोड़ों समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।जिन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, गोरखपुरSun, 10 March 2024 02:29 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के गोरखपुर के एक रेस्टोरेंट में देह व्यापार का धंधा चल रहा था। सूचना मिलने पर मौके पर पर पहुंची पुलिस ने छापेमारी कर दो जोड़ों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। वहीं, रेस्टोरेंट से  आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की। पुलिस ने दोनों जोड़ों के साथ रेस्टोरेंट संचालक समेत 6 लोगों को हिरासत में लिया। कोर्ट में पेश करने के बाद सभी को देह व्यापार के केस में जेल भेज दिया गया। 

ये मामला सहजनवा क्षेत्र के भीटी रावत चौराहे का है। सीओ गीडा अनुराग सिंह ने बताया संदिग्ध वाहनों और वारंटियों की तलाश में थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र कांस्टेबल रुद्र सिंह, राहुल प्रसाद गश्त पर निकले थे। तभी जानकारी मिली कि भीटी रावत स्थित एक रेस्टोरेंट पर देह व्यापार का धंधा चल रहा है। जानकारी मिलते ही एसआई धनश्याम उपाध्याय, महिला कांस्टेबल को मौके पर बुलाकर छापेमारी की गई। रेस्टोरेंट की दूसरे मंजिल के दो कमरे में दो जोड़े आपत्तिजनक हालत में मिले। उनके पास से 2250 रुपये और आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुईं। पूछताछ में जोड़ों ने बताया की रेस्टोरेंट संचालक द्वारा एक हजार रुपए लेकर कमरे दिए जाते हैं। साथ ही फोटो दिखाकर ग्राहकों को सेट किया जाता था।

पुलिस ने रेस्टोरेंट संचालक चन्द्रकेतु निवासी वार्ड 10 लुचुई, प्रमोद चौरसिया बरईपार थाना सहजनवा, अलाउद्दीन उर्फ गोलू अंसारी शेरपुर खलीलाबाद के अलावा सेमरा मगहर खलीलाबाद और बगहिया थाना खलीलाबाद की दो महिलाओं के खिलाफ देह व्यापार का केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उनको जेल भेज दिया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें