Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़On Holi festival you will now be able to watch Lat Saheb procession sitting at home live telecast on laptop and mobile

होली पर अब घर पर बैठकर देख सकेंगे लाट साहब का जुलूस, लैपटॉप, मोबाइल पर सीधा प्रसारण

यूपी के शाहजहांपुर में होली पर निकलने वाले छोटे और बड़े लाट साहब जुलूस के लिए प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं। साथ ही साथ ऐतिहासिक जुलूस को हर शहरवासी देख सके।

Dinesh Rathour हिंदुस्तान, शाहजहांपुरSun, 24 March 2024 05:25 PM
share Share
Follow Us on
होली पर अब घर पर बैठकर देख सकेंगे लाट साहब का जुलूस, लैपटॉप, मोबाइल पर सीधा प्रसारण

यूपी के शाहजहांपुर में होली पर निकलने वाले छोटे और बड़े लाट साहब जुलूस के लिए प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं। साथ ही साथ ऐतिहासिक जुलूस को हर शहरवासी देख सके, इसके लिए निगम द्वारा जूम लिंक के माध्यम से दोनों जुलूस का लाइव प्रसारण कराया जाएगा। जूम लिंक के माध्यम से लोग लैपटॉप, मोबाइल फोन पर लाट साहब जुलूस का नजारा व होली का हुडदंग देख सकेगे। इसके लिए दोनों जुलूस की कवरेज वीडियोग्राफी कैमरे से कराने के लिए नगर निगम द्वारा दो दो गाड़ियां लगाई गई है। जोकि लाइव प्रसारण के साथ साथ अराजक तत्वों पर भी निगरानी रखेगे। लाट साहब जुलूस को लिंक के माध्यम से जहां जनपदवासी देख सकेगे वहीं अन्य जनपद के लोग भी जुलूस का नजारा देख सकते हैं। जिन जिन रूटों से जुलूस निकलेगा।उन रूटों के सीसीटीवी कैमरों को नगर निगम कार्यालय के पास स्थित आईटीएमएस कन्ट्रोल रुम से कनेक्ट किए गए हैं।

जिन पर खुद अधिकारियों द्वारा निगरानी रखी जाएगी। नगर निगम प्रशासन द्वारा जुलूस रुट पर लगभग 200 सीसीटीवी कैमरों को लगाया गया है। नगर आयुक्त डा.विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि इस बार छोटे व बड़े लाट साहब जुलूस का लाइव प्रसारण जूम लिंक के माध्यम से कराया जाएगा। जिससे कि शहरवासियों को मोबाइल फोन पर जुलूस का नजारा देखने को मिल जाएगा। साथ ही कन्ट्रोल रुम से भी हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही हैं।

बरमौला गांव की अनोखी होली, लॉट साहब निकलते हैं बेगम के साथ

रोजा क्षेत्र के बरमौला अर्जुनपुर गांव में अनोखे अंदाज में होली का त्योहार मनाया जाता है। गांव के लोग होली के दिन एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर बैंड बाजा की धुन पर खूब थिरकते हैं। होरियारों की टोली गांव में लॉट साहब के जुलूस भी अपने अंदाज में निकालते हैं, पुरानी परंपरा के अनुसार जुलूस में लॉट साहब के साथ बेगम भी होती हैं। लॉट साहब के साथ बेगम को भी ठिलिया पर बैठाया जाता है, उसके बाद गांव के लॉट साहब को जूतों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया जाता है। लॉट साहब की खातिरदारी में कोई कमी न हो उसके लिए हर पांच मिनट में विशेष तरीके से बनाए गए हुक्का पिलाकर झाड़ू से स्वागत किया जाता है। लॉट साहब घर घर जाकर नजराना भी वसूल करते हैं।

पुलिस फोर्स रहती तैनात

गांव में लॉट साहब के जुलूस में किसी तरह का विवाद न हो उसके लिए पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाती है, पुलिस लॉट साहब के जुलूस के साथ रहती है।

आज तक नहीं हुआ विवाद

गांव में कुछ वर्षो पहले तक बिना पुलिस के लॉट साहब का जुलूस निकाला जा रहा था, होली के त्योहार पर गांव में किसी भी तरह का विवाद नहीं हुआ।

शांतिपूर्ण तरीके से मनाए होली 

गुर्री चौकी इंचार्ज प्रांजल यादव ने गांव के लोगों से शांति तरीके से होली का त्योहार मानने की अपील की है, उन्होंने कहा कि कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे माहौल खराब हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।