Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़modi ji yogi ji stopped unemployment nirahua became victim of deep fake during elections appealed to ec

मोदी जी-योगी जी ने रोक दी बेरोजगारी....चुनाव के बीच डीप फेक के शिकार हुए निरहुआ? EC  से लगाई गुहार 

आजमगढ़ से भाजपा के सांसद और उम्‍मीदवार दिनेश लाल निरहुआ का एक बयान वायरल हो रहा है। video में उन्‍होंने कथित तौर पर ये कहा कि बेरोजगारी तो वे लोग बढ़ा रहे हैं जो बच्‍चे पैदा किए जा रहे हैं।

Ajay Singh लाइव हिन्‍दुस्‍तान, आजमगढ़Mon, 15 April 2024 02:04 PM
share Share
Follow Us on

Lok Sabha Election 2024: आजमगढ़ से भाजपा के सांसद और उम्‍मीदवार दिनेश लाल निरहुआ का एक बयान वायरल हो रहा है। वीडियो मे उन्‍होंने कथित तौर पर ये कहा कि बेरोजगारी तो वे लोग बढ़ा रहे हैं जो बच्‍चे पैदा किए जा रहे हैं। निरहुआ का कहना है कि यह वीडियो पूरी तरह फेक है। उन्‍होंने चुनाव आयोग से इसका संज्ञान लेने की गुहार लगाई है। 

पूर्वांचल में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान चरम पर है। विपक्षी नेताओं की चुनावी जनसभाओं में मंहगाई और बेरोजगारी के मुद्दे जमकर उठाए जा रहे हैं। इस बीच बीजेपी प्रत्‍याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ का कथित बयान वायरल होने लगा। इसमें कथित तौर पर उन्‍होंने कहा है कि बेरोजगारी तो वो लोग बढ़ा रहे हैं जो बच्चे पैदा किए जा रहे हैं। वायरल वीडियो में उन्‍होंने कथित तौर पर कहा, 'बताइए मोदी जी या योगी जी का एक भी बच्चा है क्‍या...उन्होंने तो बेरोजगारी को रोक दिया कि बेरोजगारी नहीं बढ़ाएंगे, तो बेरोजगारी बढ़ा कौन रहा है, वो जो बच्चे पर बच्चे पैदा किए जा रहा है। सरकार कह रही है रुक जाओ तो मान भी नहीं रहा है।'  

यह वीडियो वायरल होते ही चुनावी माहौल में चर्चा का विषय बन गया। हालांकि भाजपा नेता इसे पूरी तरह फर्जी बता रहे हैं। निरहुआ ने भी एक्‍स अकाउंट पर लिखा कि फेक वीडियो प्रमोट करने का ट्रेंड हो गया है। कांग्रेस वालों का, कोई भी देखकर समझ जाएगा कि ओंठ कुछ और बोल रहा है। AI से साउंड क्लोन करके क्या साबित करना चाहते हैं। चुनाव आयोग कृपया संज्ञान ले। 

आजमगढ़ में 25 मई को पड़ेंगे वोट 
आजमगढ़ लोकसभा सीट पर छठवें चरण में 25 मई को वोट पड़ेंगे। इस सीट पर भाजपा ने  दिनेश लाल यादव निरहुआ को उम्‍मीदवार बनाया है। वहीं धर्मेन्‍द्र यादव इस सीट से सपा के उम्‍मीदवार हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें