Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Loan up to 25 lakh rupees for business under CM swarojgar yojana know all details

कैसे मिलेगा सीएम स्वरोजगार योजना के तहत बिजनेस के लिए 25 लाख तक लोन? जानें तरीका

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना। इस स्कीम के तहत सूबे की सरकार युवाओं की आर्थिक मदद के लिए 25 लाख रुपये तक का लोन देती है। जिससे वहा अपना खुद का उद्योग स्थापित कर सके।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 22 Oct 2023 10:08 AM
share Share

यूपी की राज्य सरकार किसानों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाती है। इन्हीं में से एक है मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना। इस स्कीम के तहत सूबे की सरकार युवाओं की आर्थिक मदद के लिए 25 लाख रुपये तक का लोन देती है। जिससे वह अपना खुद का बिजनेस या स्टॉर्टअप शुरू कर सकें। खास बात यह है कि इस योजना का लाभ किसी भी वर्ग या समुदाय के लोग आसानी से उठा सकते हैं। दरअसल इस स्कीम का उद्देश्य युवाओं को रोजगार से जोड़ना है। जिससे उनकी आर्थिक स्थित में सुधार के साथ वह अन्य लोगों को भी रोजगार दे सकें। 

यूपी में कई बार युवा नौकरीपेशा होने के बावजूद खुद का कुछ करना चाहते हैं। लेकिन पैसों की तंगी के चलते वह खुद का स्टार्टअप नहीं खोल पाते हैं और न ही अपने सपनों को पूरा कर पाते हैं। ऐसे में सीएम स्वरोजगार योजना के तहत वह अपना उद्योग-धंधा स्थापित कर सकते हैं। 

पात्रता

आवेदक यूपी का स्थायी निवास हो।
आवेदनकर्ता की उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए।
आवेदनकर्ता 10वीं पास हो। 
किसी बैंक से डिफाल्टर न हो।
आवेदक के परिवार का कोई भी किसी सरकारी पद पर न हो। 

दस्तावेज

आवेदक का आधार कार्ड
पैन कार्ड
राशन कार्ड
बैंक अकाउंट डिटेल
मार्कशीट
आय प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र

आवेदन का तरीका 

सबसे पहले यूपी सरकार के उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय की साइट https://diupmsme.upsdc.gov.in/ पर जाएं।
यहां सीएम युवा स्वरोजगार योजना पर क्लिक करें।
अब यहां आवेदन के विकल्प पर जाकर फॉर्म भर दें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें