अश्लील वीडियो बनाकर यौन शोषण की कोशिश में दरोगा सस्पेंड, मदद मांगने पहुंची थी महिला
राजधानी लखनऊ में अश्लील वीडियो बनाकर यौन शोषण की कोशिश में दरोगा सस्पेंड हुआ है। दरोगा ने होटल में लेकर जाकर छेड़छाड़ की और अश्लील वीडियो बना लिया। फिर दिखाकर संबंध बनाने का दबाव डाला।
लखनऊ में एक साल पहले हाईडिल चौकी पर मुसीबत में फंसी एक महिला मदद मांगने पहुंची तो दरोगा अमरेश सिंह ने पानी में नशीला गोलियां मिलाकर पिला दिया। फिर होटल में लेकर जाकर छेड़छाड़ की और अश्लील वीडियो बना लिया। फिर दिखाकर संबंध बनाने का दबाव डाला। पीड़िता ने वीडियो डिलीट करने को कहा तो धमकाया गया। पीड़ित महिला ने बुधवार को आलमबाग कोतवाली में एफआईआर में दर्ज करायी। डीसीपी ने आरोप के आधार पर वर्तमान में मवैया पुलिस चौकी पर तैनात आरोपी दरोगा अमरेश को निलम्बित कर दिया है। जांच के बाद आगे कार्रवाई होगी।
हाईडिल चौकी पर मदद मांगने पहुंची थी पीड़िता सरोजनीनगर निवासी पीड़िता के मुताबिक करीब एक वर्ष पूर्व शिकायत दर्ज कराने हाइडिल चौकी गई थी। जहां अमरेश बतौर चौकी इंचार्ज तैनात था। बातचीत के बाद आरोपी ने मदद का झांसा दिया। फिर बहाने से होटल लेकर चला गया था। यही वीडियो बना लिया गया था।
पति को वीडियो भेजने की धमकी दी पीड़िता ने बताया कि दरोगा ने संबंध बनाने से मना करने पर पति को वीडियो भेजने की धमकी दी थी। शुरु में डर से वह चुप रही थी।
इंस्पेक्टर आलमबाग शिवशंकर महादेवन ने बताया कि महिला ने घटना के एक साल बाद तहरीर दी है, जिसके आधार पर केस दर्ज किया गया है। एडीसीपी पूर्वी सै. अली अब्बास ने बताया कि दरोगा पर लगे आरोपों की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।