हापुड़ : रेलवे पुलिस ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए मॉकड्रिल, स्टेशन पर मचा हड़कंप
रेलवे यात्रियों की सुरक्षा के लिए सोमवार को रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ जीआरपी स्टाफ द्वारा यात्री सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिससे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों में हड़कंप मच...
रेलवे यात्रियों की सुरक्षा के लिए सोमवार को रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ जीआरपी स्टाफ द्वारा यात्री सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिससे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार सोमवार को रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ ,जीआरपी, फायर ब्रिगेड ,एलआईयू ,रेलवे कर्मचारी ने संयुक्त रुप से मॉक ड्रिल का आयोजन किया।
मॉक ड्रिल के दौरान रेलगाड़ी में किसी सिलेंडर में आग लग जाती है या कोई व्यक्ति घायल हो जाता है तो उसके संबंध में की जाने वाली कार्रवाई के बारे में बताया गया एवं त्योहार सीजन के मद्देनजर गाड़ी संख्या 059 10 में चेकिंग की गई व डॉग स्क्वाड द्वारा गाड़ी और प्लेटफार्म पर चेकिंग की गई। मॉक ड्रिल का आयोजन शांतिपूर्वक संपन्न किया गया । एकाएक स्टेशन पर पुलिस की भारी भीड़ को देखकर यात्रियों में हड़कंप मचा रहा।