Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Friend called her to hotel and got her friends gang-raped sent obscene video to fiance

सहेली ने होटल बुलाकर दोस्तों से कराया गैंगरेप, मंगेतर को भेजी अश्लील वीडियो

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में बहाने सहेली को बुलाकर दोस्तों से गैंगरेप कराने का एक मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि धोखे से कोल्डड्रिंग में नशीला पदार्थ मिला दिया था।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, बरेलीThu, 7 Sep 2023 09:34 AM
share Share
Follow Us on

बरेली में उधार के रुपये वापस देने के बहाने सहेली को होटल में बुलाकर दोस्तों से गैंगरेप कराने का एक मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि उसे बातों में फंसाकर धोखे से कोल्डड्रिंग में नशीला पदार्थ मिलकर दे दिया गया। इसके बाद दो युवकों ने उससे गैंगरेप किया। पीड़िता ने अपनी सहेली पर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का भी आरोप लगाया है। शिकायत पर बारादरी युवती ने मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

प्रेमनगर थानाक्षेत्र की रहने वाली दलित युवती ने पुलिस को बताया कि किला के हुसैनबाग में उसकी एक सहेली रहती है, जो दूसरे समुदाय की है। करीब एक महीने पहले उसने 30 हजार रुपए उधार लिए थे। जरूरत पड़ने पर जब सहेली से रुपये वापस मांगे तो उसने कहा कि दो सितंबर को डीडीपुरम स्थित टपरी कैफे आ जाना। वहां रुपये दे देंगे। पीड़ित युवती दो सितंबर की शाम छह बजे बताए समय पर कैफे पहुंच गई। वहां सहेली के साथ दो युवक भी थे। रुपये मांगने पर उन लोगों ने कहा कि सेटेलाइट पर रजानी होटल पहुंचो। वहां कोई रुपये लेकर आएगा। युवती जब होटल पहुंची तो देखा कि वहां दो कमरे पहले से बुक थे। युवती का आरोप है कि वहां बातचीत में फंसाकर सहेली ने उसे कोल्ड ड्रिंक पिलाई, जिससे उसे नशा हो गया। इस दौरान आरोपियों ने उसे जबरन कबाब खिलाया और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। कुछ देर बाद होश में आने पर युवती ने जब विरोध किया तो उसकी सहेली और दोनों युवकों ने कहा कि हमने तुम्हारा धर्म भ्रष्ट कर दिया है और अश्लील वीडियो भी बना ली है। अगर किसी को कुछ बताया तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे। साथ ही धमकी देते हुए कहा कि अब अपने 30 हजार रुपये भूल जाओ और पांच लाख रुपये दो वरना वीडियो वायरल कर देंगे।

युवती का कराया गया मेडिकल

बारादरी इंस्पेक्टर हिमांशु निगम का कहना है, घटना दो सितंबर की है। पीड़ित युवती की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। युवती का मेडिकल कराया गया है। युवती की सहेली और दोनों युवकों को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ की जा रही है।

मंगेतर को भेजी अश्लील वीडियो

पीड़ित युवती का कहना है कि पांच लाख रुपये नहीं देने पर तीनों आरोपियों ने उसके मंगेतर को चार सितंबर को अश्लील फोटो और वीडियो भेज दी। इसके बाद दोनों युवक उसे ब्लैकमेल कर संबंध बनाने का दबाव डालने लगे। डरी सहमी युवती बुधवार को बारादरी पुलिस पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कराई। बारादरी पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर तीनों आरोपियों पर सामूहिक दुष्कर्म, एससी-एसटी एक्ट, धमकी, रंगदारी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें