Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Chitrakoot: a car collided with tree one man killed and three injured

चित्रकूट : पेड़ से टकराई कार, एक युवक की मौत, तीन लोग घायल

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में भरतकूप थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर रमपुरवा के पास शनिवार रात एक कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गयी और तीन अन्य गंभीर रूप से...

Shivendra Singh एजेंसी , चित्रकूटSun, 31 Jan 2021 11:44 AM
share Share
Follow Us on
चित्रकूट : पेड़ से टकराई कार, एक युवक की मौत, तीन लोग घायल

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में भरतकूप थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर रमपुरवा के पास शनिवार रात एक कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गयी और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।

भरतकूप थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संजय उपाध्याय ने रविवार को बताया कि झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग में रमपुरवा गांव के पास शनिवार रात करीब साढ़े आठ बजे एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई। हादसे में कानपुर निवासी बलराम सिंह (30) की मौके पर मौत हो गयी और राज चतुर्वेदी, संजय शुक्ला व एक अज्ञात व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हैं।

उन्होंने बताया कि सभी कार सवार कानपुर से चित्रकूट कामदगिरि (कामतानाथ) भगवान के दर्शन करने आये थे, कानपुर लौटते समय यह हादसा हो गया। उपाध्याय ने बताया कि युवक के शव का आज पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा और तीनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए बाहर भेजा गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें