Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़celebrate birthday in Kanpur Metro will have to pay 500 rupees

आपके जन्मदिन को खास बनाएगा कानपुर मेट्रो, 500 रुपये में रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजा मिलेगा कोच

कानपुर मेट्रो में सफर के साथ जन्मदिन मनाने की सुविधा मिलने जा रही है। इसके लिए आपको केवल 500 रुपये देना होगा। हालांकि पांच दिन पहले इसकी सूचना कानपुर मेट्रो को देनी होगी।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, कानपुरWed, 21 Sep 2022 04:16 PM
share Share
Follow Us on

कानपुर मेट्रो में सफर के साथ अब जन्मदिन भी मना सकते हैं। कानपुर मेट्रो कॉरपोरेशन सिर्फ 500 रुपये में आपके जन्मदिन को खास बना देगा। इसके लिए पहले ही मेट्रो कोच की बुकिंग करानी होगी। यह किसी भी मेट्रो स्टेशन या ऑनलाइन मेल करके अप्लाई कर सकते हैं। 

हर कोई अपना जन्मदिन खास तरीके से मनाना चाहता है। इसके लिए ज्यादातर लोग बाइक या कार में जन्मदिन मनाते हुए नजर आते हैं। लेकिन अब मेट्रो में भी जन्मदिन सेलिब्रेट कर सकेंगे। इसके लिए मेट्रो को पांच सौ रुपये का भुगतान करना होगा। मेट्रो की टीम इन पैसो से एक कोच में बकायदे रंग-बिरंगे गुब्बारों और झालरों से सजाएगी। कोच की एक तरफ हैप्पी बर्थडे वाला पोस्टर भी लगा होगा। बर्थडे सेलिब्रेट करने की मेट्रो की बुकिंग शुरू हो चुकी है।

जन्मदिन मनाने के लिए यात्रा शुरू होने से आधे घंटे पहले पैसे स्टेशन कंट्रोलर के पास नगद जमा कराने होंगे। एक बार पैसे जमा हो जाने के बाद ये रिफंड नहीं होगा। हालांकि सफर शुरू करने से पहले टिकट लेना होगा। जितने लोग होंगे उतने लोगों का टिकट लगेगा। सभी को हालांकि बर्थडे सेलिब्रेट करने की डेट मेट्रो को कम से कम 5 दिन पहले बताना होगा। 

एक कोच को जन्मदिन के लिए किया जाएगा आरक्षित

मेट्रो बर्थडे मनाने वाले व्यक्ति के लिए एक पूरी कोच बुक होगी। मेट्रो टीम सबसे आगे वाली कोच को झालरों और गुब्बारों से सजाएगी। जन्मदिन मनाने वाले एरिया प्लास्टिक की कुर्सियों से ब्लॉक कर दिया जाएगा। इस डिब्बे में केवल जन्मदिन मनाने वाले ही लोग चढ़ सकेंगे।  
   

अगला लेखऐप पर पढ़ें