Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सोनभद्रPower Units Restarted After Shutdown in Anpara and Obra

700 मेगावाट की बंद इकाइयां चालू

अनपरा और ओबरा की इकाइयों को कुछ घंटों के भीतर पुनः चालू किया गया। अनपरा की 500 मेगावाट की इकाई रात में बंद हुई, जिसे सुबह चालू किया गया। ओबरा की 200 मेगावाट की इकाई भी टरबाइन समस्या के कारण बंद हुई,...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रWed, 11 Sep 2024 12:57 PM
share Share

अनपरा-ओबरा की बुधवार को बंद हुई इकाइयों को काफी मशक्कत के बाद कुछ घंटों के भीतर चालू कर लिया गया है। अनपरा डी की पांच सौ मेगावाट क्षमता की छठवीं इकाई जनरेटर ट्रांसफार्मर आपरेट होने के कारण रात्रि 00:59 पर बंद हो गयी। इस इकाई को सुबह 07:35 पर चालू कर लिया गया है। इस बीच ओबरा की भी 200 मेगावाट की 13वीं इकाई टरबाइन की समस्या से सुुबह 10:49 पर बंद करनी पड़ी लेकिन कुछ घंटो के भीतर 13:43 पर पुन: सिंक्रोनाइज कर लिया गया। ओबरा सी की 660 मेगावाट की अलबत्ता मंगलवार को जीटी ट्रिप होने से बंद हुई पहली इकाई को शाम 17:50 पर चालू कर लिया गया लेकिन ओबरा सी-ओबरा बी ट्रांसमिशन लाइन ट्रिप होने से बुधवार सुबह 10:30 पर इकाई पुन: बंद हो गयी है। इसे चालू करने की कोशिशें जारी हे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें