Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सोनभद्रFlooded Bridge Disrupts Commute in Anpara Residents Demand Height Increase

पुल जलमग्न,ऊंचाई बढ़ाने की मांग

अनपरा नगर पंचायत के वार्ड संख्या 1 में पुल जलमग्न हो गया है, जिससे नागरिकों का आवागमन बाधित हो गया है। सामाजिक कार्यकर्ता अंकुश दुबे के नेतृत्व में ग्रामीणों ने पुल की ऊंचाई बढ़ाने की मांग की है। हर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रMon, 2 Sep 2024 11:12 AM
share Share

अनपरा,संवाददाता। अनपरा नगर पंचायत के वार्ड संख्या:-1 अम्बेडकर नगर ग्राम रेहटा में समीपवर्ती ककरी कालोनी, रेनुसागर कालोनी, अनपरा कालोनी को जाने के लिए बना पुल जलमग्न हो गया है। इसके कारण विद्यालयो, बैंक, हाट बाजार, पोस्ट आफिस तक जाने वाले इस रास्ते पर नागरिको का आवागमन बाधित हो गया है। सामाजिक कार्यकर्ता अंकुश दुबे की अगुवाई में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी-सोनभद्र, सीएमडी एनसीएल व मुख्य महाप्रबंधक एनसीएल ककरी को पत्र भेज पुल की ऊंचाई कम से कम दस फीट बढ़ाने की मांग की है। बताया है कि उक्त पुल हर बरसात मे लगभग 3 माह तक जलमग्न रहता है। इसके कारण छात्र-छात्राओ व नागरिको को औडी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग(एसएच-5ए) का प्रयोग करना पडता है जिस पर कोयला राख के ट्रेलरों से आये दिन दुर्घटनाओं का लोग शिकार हो रहे है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें