Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सोनभद्रCrowds Surge at Windhamganj Post Office for Aadhaar Services Amidst Long Waits

आधार कार्ड बनाने और अपडेट कराने के लिए सेवा केंद्र पर उमड़ रही भीड़

विंढमगंज के डाकघर पर आधार सेवा केंद्र पर आधार कार्ड बनाने और अपडेट कराने के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है। प्रतिदिन 300-400 लोग फार्म जमा कर रहे हैं, लेकिन केवल 80-100 का ही काम हो पा रहा है। ग्रामीणों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रWed, 11 Sep 2024 09:03 AM
share Share

विंढमगंज। स्थानीय डाकघर पर संचालित आधार सेवा केंद्र पर आधार कार्ड बनाने और आधार कार्ड को अपडेट कराने वालों की भारी भीड़ उमड़ रही है। सुबह छह बजे से ही डाक घर के बाहर लोगों का तांता लग रहा है। लाइन लगने को लेकर आपस में लोग विवाद भी कर ले रहे हैं। आधार सेवा केंद्र पर एक दिन में 80 से 100 लोगों का ही काम हो पा रहा है, जबकि 300 से 400 लोग यहां प्रतिदिन फार्म जमा कर रहे हैं। विंढमगंज के डाकघर पर आधार सेवा केंद्र पर दुद्धी ब्लाक और कोन ब्लाक के 50 गांव से अधिक लोग यहां पर आधार कार्ड बनाने व अपडेट करने आ रहे हैं। बैंकों में केवाईसी और राशन लेने में अन्य कामों के लिए आधार कार्ड की भूमिका महत्वपूर्ण हो गई है। जिसके कारण सैकड़ों की संख्या में बच्चे,महिला और बुजुर्ग प्रतिदिन यहां आ रहे हैं। सलैयाडीह निवासी सुनील ने बताया की दो दिन से डाकघर का चक्कर लगा रहा हूं, पर काम नहीं हो पा रहा है। धोरपा गांव के रामदेव बताते हैं कि आधार कार्ड में गड़बड़ी होने के कारण उन्हें राशन नहीं मिल पा रहा है। डाकघर विंढमगंज के पोस्ट मास्टर राजेश सिंह का बताया कि एक दिन में करीब 80 से 100 आधार कार्ड का ही काम हो पाता है। फार्म 300 से अधिक जमा हो रहा है, बाकी लोग तो फार्म भी जमा नहीं कर पा रहे हैं। दुद्धी ब्लाक के अलावा कोन ब्लाक के लोग भी आ रहे हैं। जिससे भीड़ लग रही है। हम लोगों का और भी डाक का कार्य होता है। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों की मांग है कि करीब 60 से 70 गांव के लोगों के बीच महज एक आधार सेवा केंद्र संचालित हो रहा है। जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है। एक कार्ड पर संशोधित करने के लिए कई दिनों का चक्कर काटना पड़ रहा है। लोगों ने अन्य जगहों पर कैंप लगाकर आधार का काम शुरू करने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें