9.97 लाख से बनेगा तालाब, मिलेगी सहूलियत
Sonbhadra News - बिल्ली मारकुंडी ग्राम पंचायत के बाड़ी बैगा टोला में मनरेगा के तहत 9 लाख 97 हजार रुपये से तालाब का निर्माण किया जाएगा। यह तालाब जल संरक्षण के साथ-साथ जल स्तर बनाए रखने में मदद करेगा और किसानों को सिंचाई...
डाला, हिन्दुस्तान संवाद। बिल्ली मारकुंडी ग्राम पंचायत के बाड़ी बैगा टोला में मनरेगा के तहत नौ जाख 97 हजार रुपये से तालाब का निर्माण कराया जाएगा। तालाब के निर्माण से जल संरक्षण के साथ ही जलस्तर बनाए रखने मे ंभी मदद मिलेगी। वहीं किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी। सोमवार को समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव गोड़ और ब्लाक प्रमुख लीला सिंह गोड़ ने तालाब निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। चोपन ब्लाक के बाड़ी के बैगा टोला में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनान्तर्गत ग्राम पंचायत द्वारा 9 लाख 97 हजार रुपए की लागत से तालाब का निर्माण कराया जाएगा।
सूबे के राज्यमंत्री संजीव गोड़ ने सोमवार को इसकी आधारशिला रखी। उन्होंने कहा कि गांव के विकास से ही सूबे का विकास होगा। सरकार जल संचयन, जल संरक्षण के लिए गांव-गांव में कार्य कर रही है। यह तालाब बनकर तैयार होने के बाद जल संरक्षण के लिए वरदान साबित होगा। तालाब का निर्माण होने से जल स्तर भी ठीक रहेगा। वहीं किसानों को खेती करने में भी सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा बिना भेदभाव के सभी वर्गों का विकास किया जा रहा है। गांव व शहरों में पक्की नाली, सड़क, हर घर नल का जल, हर घर बिजली पहुंचाने का कार्य तेजी से हो रहा है। गांव में भी शहरों जैसी सुविधा मिलना शुरू हो गया है। खंड विकास अधिकारी शुभम बरनवाल ने बताया कि तालाब खुदाई का कार्य शुरू हो गया है। मनरेगा योजना 2025-26 निधि से हो रहे तालाब निर्माण कार्य को जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। इस मौके पर संजीव त्रिपाठी, गुड्डू गोंड, टाटा चौधरी, पंकज मौर्या, चोपन ब्लाक के एपीओ अवनीश शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी राहुल सिंह, रोजगार सेवक दिलीप आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।