एसपी ने सुनीं व्यापारियों की समस्याएं, दिलाया सुरक्षा का भरोसा
Amroha News - अमरोहा। व्यापारियों की समस्याओं को सुनने व उनके समाधान के लिए पुलिस कार्यालय सभागार में सोमवार को एसपी ने व्यापारिक संगठन पदधिकारियों के बैठक ली। उन्ह

व्यापारियों की समस्याओं को सुनने व उनके समाधान के लिए पुलिस कार्यालय सभागार में सोमवार को एसपी ने व्यापारिक संगठन पदधिकारियों के बैठक ली। उन्होंने सुरक्षा के मद्देनजर न सिर्फ व्यापारियों से उनके सुझाव जाने बल्कि उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। एसपी अमित कुमार आनंद ने व्यापारियों की समुचित सुरक्षा व्यवस्था एवं उनकी समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए उनके साथ बैठक की। एसपी ने बैठक में मौजूद व्यापारियों से सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। व्यापारियों को पुलिस विभाग की ओर से पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। साथ ही व्यापारियों से दुकानों की सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरे लगवाने व उनकी समय-समय पर जांच करवाने की बात कही।
कहा कि किसी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें, जिससे समय रहते कार्रवाई कराई जा सके। यातायात के सुचारू रूप से संचालन एवं जाम की समस्या के निराकरण के लिए सड़क पर अतिक्रमण न कर अपने-अपने प्रतिष्ठान के अंदर ही व्यापार करने के लिए निर्देशित किया। एसपी ने व्यापारियों को साइबर सुरक्षा से जुड़ी जानकारी दी। बताया कि किसी भी तरह के साइबर फ्रॉड का शिकार होने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें। साथ ही, धमकी भरे कॉल या फर्जी पुलिस अधिकारी के कॉल आने पर थाने में शिकायत करने की सलाह दी गई। इस दौरान व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान के अध्यक्ष खत्री मनोज टंडन, कमर नकवी, वाजिद अली, राकेश वर्मा, अनिल जग्गा, फैसल जफर आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।