Case Filed Against Officials for Misuse of Funds in Toilet Construction in Tehri Village व्यक्तिगत शौचालय में गड़बड़ी के मामले में प्रधान व पूर्व सेक्रेटरी पर केस, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsCase Filed Against Officials for Misuse of Funds in Toilet Construction in Tehri Village

व्यक्तिगत शौचालय में गड़बड़ी के मामले में प्रधान व पूर्व सेक्रेटरी पर केस

Maharajganj News - लक्ष्मीपुर ब्लाक के टेढ़ी ग्राम पंचायत में 261 व्यक्तिगत शौचालयों में गड़बड़ी के आरोप में डीएम के आदेश पर पुरंदरपुर थाने में केस दर्ज हुआ है। आरोप है कि 2016-17 और 2017-18 में 725 लोगों को शौचालय का...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजTue, 20 May 2025 04:01 AM
share Share
Follow Us on
व्यक्तिगत शौचालय में गड़बड़ी के मामले में प्रधान व पूर्व सेक्रेटरी पर केस

नौतनवा/अड्डा बाजार, हिन्दुस्तान टीम। लक्ष्मीपुर ब्लाक के सबसे बड़े ग्राम पंचायत में शामिल टेढ़ी में 261 व्यक्तिगत शौचालय में गड़बड़ी के आरोप में डीएम के आदेश पर आखिरकार पुरंदरपुर थाने में केस दर्ज हो गया है। एडीओ पंचायत गुलाब चन्द पाठक की तहरीर पर ग्राम प्रधान कुसमावती देवी, तत्कालीन सचिव मिलिन्द चौधरी, सचिव विवेकानन्द राय के खिलाफ धन का दुरुपयोग मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। आरोप है कि पिछले पंचवर्षीय में वित्तीय वर्ष 2016-17 व 2017-18 में टेढीघाट में कुल 725 लोगों को बारह हजार की दर से शौचालय का लाभ दिया गया। इसमे अधिकांश शौचालय नहीं बने या तो बोगस लोगों के खाते में इसका भुगतान कर दिया गया।

गांव के ही शैलेष यादव ने शासन में इसकी शिकायत की थी। प्रकरण की तीन बार जांच हुई और तत्कालीन डीएम ने प्रधान कुसमावती देवी को प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने पर उसका पावर सीज कर त्रिस्तरीय कमेटी का गठन कर दिया था। इसके खिलाफ कुसमावती देवी ने हाईकोर्ट की शरण ली और तब तक त्रिस्तरीय पंचायत का ऐलान हो गया। कुसमावती देवी पुन: विजयी हुईं। दिसम्बर 2024 में हाईकोर्ट ने जांच अधिकारी एसडीएम नौतनवा, जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को 725 शौचालयों के बारे में रिपोर्ट जमा करने का आदेश दिया। अधिकारियों ने जांच रिपोर्ट में बताया कि 725 शौचालय में 464 शौचालय लाभार्थियों को देकर बनवाया गया और 261 शौचालय की धनराशि 31 लाख 32 हजार रुपया जिम्मेदारों की मिलीभगत से बोगस खातों में भेजा गया। पुरंदरपुर एसओ धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर संबंधित लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। जरूरी कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।