Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सोनभद्रAll India Coal Mine Workers Union Raises Voice in Protest with 17-Point Demands in Anpara

कोयला कर्मियों ने भरी हुंकार आंदोलन को हैं तैयार

भारतीय कोयला खदान मज़दूर संघ खड़िया ने अनपरा में 17 सूत्रीय मांगों को लेकर गेट मीटिंग कर विरोध प्रदर्शन किया। वेतन समझौता, कैडर स्कीम में सुधार, महिलाओं के लिए कमेटी, मुआवजा राशि बढ़ाने और पेंशन रिवाइज...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रMon, 2 Sep 2024 11:13 AM
share Share

अनपरा,संवाददाता। अखिल भारतीय कोयला खदान मज़दूर संघ के आह्वान पर भारतीय कोयला खदान मज़दूर संघ खड़िया ने सी एच पी व नया कार्यशाला में गेट मीटिंग कर विरोध की हुंकार भरी। 17 सूत्री मांगों को लेकर पहली से दस सितम्बर तक चलने वाले इस आंदोलन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पदाधिकारियों ने बताया कि वेतन समझौता -11का सम्पूर्ण क्रि यान्वन,सभी कंपनियों में आई आर पद्धति एक हों ,कैडर स्कीम में सुधार,महिलाओं के लिये सभी आनुषंगिक कंपनी में कमेटी,भूमि अधिग्रहण में मुआवजा राशि बढ़ाने सीएमपीएस को कैशलेस बनाने,सेवानिवृत कर्मचारियों का पेंशन रिवाइज करने ,ठेका मजदूरों को बोनस,एच पी सी का वेतन,दुर्घटना पर 1करोड़ 40 लाख मुआवजा,ईपीएफ की तर्ज पर 1.16 प्रतिशत का अंशदान आदि प्रमुख हैं। सभा को भारतीय कोयला खदान मज़दूर संघ शाखा खड़िया के अध्यक्ष उदित नारायण शुक्ला द्वारा संबोधित किया गया व संचालन सचिव अमित कुमार यादव ने किया। सभा में राजकुमार मौर्या (सदस्य एन सी एल स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड) कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र खरे, रामकुमार मिश्रा (मीडिया प्रभारी),शैलेन्द्र तिवारी ,संतोष बारामासे, पंकज कुमार,सियाराम चंद्रा,मथुरा विश्वकर्मा,चंदन शर्मा,आर के पांडे,धर्मेंद्र कुमार,क्रांति कुमार,गोविंद कुर्मी,हरेंद्र कुमार,शंकर लाल,ओम प्रकाश वर्मा सहित सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें