Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsNew SP Ankur Agarwal Takes Charge in Sitapur Prioritizes Crime-Free District

सीतापुर-महिला और साइबर अपराधों पर रहेगी विशेष नजर

Sitapur News - सीतापुर में एसपी अंकुर अग्रवाल ने कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने राजपत्रित अधिकारियों के साथ बैठक कर लंबित अपराधिक मामलों की जानकारी ली। उनकी प्राथमिकता जनपद को अपराध मुक्त बनाना और गुमशुदा महिलाओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरFri, 25 April 2025 02:04 AM
share Share
Follow Us on
सीतापुर-महिला और साइबर अपराधों पर रहेगी विशेष नजर

सीतापुर, संवाददाता। एसपी अंकुर अग्रवाल ने वृहस्पतिवार देर शाम जिले में आकर कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने सबसे राजपत्रित अधिकारियों के साथ बैठक करते नजर आए। बैठक में जिले के लंबित अपराधिक मामलों की जानकारी ली। एसपी ने बताया उनकी प्राथमिकता जनपद को अपराध मुक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि छोटे छोटे अपराध करने वालों पर विशेष नजर रखी जाएगी। इसके अलावा गुमशुदा महिलाओं और किशोरियों की बरामदगी प्राथमिकता में शामिल है। कहा कि जिले में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जाएगा। अंकुर अग्रवाल 2016 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उन्होंने पहले इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और फिर नौकरी करते हुए यूपीएससी की परीक्षा पास की। अंकुर अग्रवाल की पत्नी वृंदा शुक्ला 2014 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें