Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सीतापुरIllegal Tree Cutting in Sitapur Local Authorities inaction Sparks Outrage

सीतापुर-कोरौना में काटे गए प्रतिबंधित पेड़

सीतापुर के कोरौना में ग्राम समाज की जमीन से बिना परमिट आधा दर्जन पेड़ काटे गए। पुलिस और लेखपाल कार्रवाई में आनाकानी कर रहे हैं। ग्रामीणों ने पुलिस को तहरीर दी, लेकिन कोई केस दर्ज नहीं किया गया। इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरThu, 19 Sep 2024 06:07 PM
share Share

सीतापुर। परिक्रमा पड़ाव कोरौना में ग्राम समाज की जमीन से आधा दर्जन पेड़ बिना परमिट काट लिए गए। पुलिस व लेखपाल मामला जानकारी में होने के बाद भी कार्रवाई करने में आनाकानी करते नजर आए। आक्रोशित ग्रामीण ने पुलिस को तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। संदना थाना क्षेत्र के कोरौना में परिक्रमा का प्रथम पड़ाव कोरौना स्थल (ग्रामसमाज) से गांव के ही निवासी राजेश सिंह पुत्र रामपाल सिंह ने शीशम समेत आधा दर्जन पेड़ काट कर अपने घर पर रख लिए। ग्रामीणों ने वन विभाग,राजस्व विभाग समेत संदना पुलिस को जानकारी दी। लेकिन तीनों विभाग कार्यवाही में आनाकानी करते हुए मामला एक दूसरे पर डालकर पल्ला झाड़ रहे है। इस मामले में कोरौना निवासी अवनीश अग्निहोत्री ने पुलिस को तहरीर दी है। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। उध,र, थाना प्रभारी संदना चंद्रभान यादव ने बताया मामला जानकारी में है। पुलिस गई थी, लेखपाल द्वारा भूमि की पैमाइश की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें