दहेज की मांग को लेकर विवाहित को बीच सड़क पीटा
Sitapur News - मिश्रिख में गौतम नगर की विवाहित महिला रेखा देबी को दहेज के लिए ससुरालियों ने सड़क पर पीटा। महिला का आरोप है कि पुलिस ने उसकी मदद नहीं की और अपशब्द कहकर भगाया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है,...

मिश्रिख, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गौतम नगर निवासी विवाहित महिला को दहेज के लिए बीच सड़क पर जमकर पीटा गया। ससुरालियों पर महिला को पीटने का आरोप। पीड़ित महिला का आरोप है कि थाने से महिला सिपाही ने अभद्र भाषा का प्रयोग कर भगाया। प्रार्थना पत्र के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गौतम नगर निवासी रेखा देबी पत्नी प्रदीप कुमार ने बताया कि ससुरालीजनों ने दहेज में दो लाख नकदी व बाइक की मांग को पूरा न करने पर मेरे पति व मुझे जमकर मारा पीटा, जिससे मेरे पति को मुझे काफी चोटे आई है।
मैंने गुरुवार को थाने में ससुरालीजनों के खिलाफ तहरीर भी दी थी। हम दोनों का मेडिकल भी कराया गया है। पुलिस ने अभी तक उपरोक्त के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।