Murder of Newlywed Woman in Gulriha Father Appeals for Arrest of Accused बेटी के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsMurder of Newlywed Woman in Gulriha Father Appeals for Arrest of Accused

बेटी के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग

Gorakhpur News - गुलरिहा क्षेत्र के नारायनपुर नंबर दो में नवविवाहिता सरोज की हत्या के मामले में उसके पिता ने एसएसपी से आरोपितों की गिरफ्तारी की गुहार लगाई है। 23 अप्रैल को विदाई के दूसरे दिन सरोज की गला दबाकर हत्या कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSat, 17 May 2025 06:40 AM
share Share
Follow Us on
बेटी के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग

गुलरिहा, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा क्षेत्र के नारायनपुर नंबर दो में नवविवाहिता की हत्या के मामले में पिता ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी से गुहार लगाई है। विदाई के दूसरे दिन विवाहिता की 23 अप्रैल की रात गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। पीड़ित पिता की तहरीर पर गुलरिहा पुलिस छह के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर मृतका के पति को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जबकि अन्य की हत्या में संलिप्तता की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, महाराजगंज जिले के कोतवाली क्षेत्र के पिपरा रसूलपुर टोला ककटहिया निवासी रामनारायण ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए पत्र में लिखा है कि बेटी सरोज की शादी गुलरिहा क्षेत्र के नारायनपुर नंबर दो टोला हीरागंज निवासी सतीश चौहान से की थी।

शादी के दो माह बाद बेटी दोबारा विदा होकर ससुराल गई थी। जिसकी 23 अप्रैल की रात पति सतीश, ससुर अमरजीत, जेठ आतिश उर्फ दीपू, सास भगवानी देवी, जेठानी पूजा व अतीश का साला गला दबाकर हत्या कर दिए थे। गुलरिहा पुलिस ने छह के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर केवल मृतका के पति सतीश की ही गिरफ्तारी की। अन्य पांच का चालान तक नहीं हुआ। जो खुलेआम घूम रहे हैं और धमकी दे रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।