यूपी में बुलडोजर एक्शन जारी, इस जिले में तोड़े गए पक्के मकान, तहसील और पुलिस थाना भी हुआ ध्वस्त
- सिद्धार्थनगर के प्रमुख मार्ग खजुरिया पर आधा दर्जन से अधिक जगहों पर प्रशासन ने बुलडोजर चलवाया है। अतिक्रमण करने वालों में तहसील प्रशासन, थाना और जिला पंचायत भी शामिल रहा। इनकी बाउंड्री तोड़ दी गई। कई पक्के मकानों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया।
योगी सरकार आने के बाद यूपी में बुलडोजर कार्रवाई जारी है। अवैध अतिक्रमणों पर बुलडोजर की कार्रवाई लगातार हो रही है। प्रशासन उन सभी जगहों पर बुलडोजर चला रहा हैं जो अवैध रूप से अतिक्रमणकारियों की चपेट में हैं। सिद्धार्थनगर जिले में भी कुछ ऐसा ही आलम देखने को मिला है। यहां के प्रमुख मार्ग खजुरिया पर आधा दर्जन से अधिक जगहों पर प्रशासन ने बुलडोजर चलवाया है। अतिक्रमण करने वालों में तहसील प्रशासन, थाना और जिला पंचायत भी शामिल रहा। इनकी बाउंड्री तोड़ दी गई। कई पक्के मकानों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया। दुकानों पर भी प्रशासन का बुलडोजर सुबह से शाम तक चलता रहा। खाली कराई गई 13 मीटर चौड़ाई में सड़क, नाला व फुटपाथ का निर्माण होना है। एडीएम उमाशंकर, एसडीएम डॉ.ललित कुमार मिश्र, सीओ भारी संख्या में पुलिस बल व राजस्व कर्मियों के साथ पूरे टाइम मौजूद रहे।
खजुरिया रोड शहर का प्रमुख मार्ग है। इस रास्ते से शहरियों का जिला मुख्यालय आना जाना होता है। सड़क संकरी होने के साथ जर्जर हाल में पहुंच चुकी थी। शासन ने सड़क चौड़ीकरण व नाला निर्माण के लिए धन अवमुक्त कर दिया है लेकिन अतिक्रमण की वजह से काम नहीं हो पा रहा था। डीएम डॉ.राजागणपति आर खुद भी दो बार खजुरिया रोड का दौरा कर चुके थे। उन्होंने अतिक्रमण हटाने का आदेश दे दिया था।
अतिक्रमणकारियों को नोटिस दे दी गई थी लेकिन कुछ को छोड़ कर बाकी नहीं हटा रहे थे। शनिवार सुबह एडीएम उमाशंकर, एसडीएम सदर डॉ.ललित कुमार मिश्र, सीओ अरुणकांत सिंह राजस्व कर्मियों, भारी पुलिस बल व आधा दर्जन से अधिक बुलडोजर लेकर खजुरिया रोड पर पहुंच गए। विकास भवन की ओर से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू हुई। पहले से ही लगाए गए लाल निशान तक बुलडोजर ने तोड़ना शुरू किया तो कई मकान पूरे के पूरे ध्वस्त हो गए। कई दुकानें भी पूरी तरह से जमींदोज हो गईं। जिला पंचायत, थाना व तहसील की बाउंड़ी वाल से भी अतिक्रमण था उस पर भी प्रशासन ने अपना बुलडोजर चला कर तोड़ दिया।
पूरा खजुरिया रोड मलबे में हुआ तब्दील
खजुरिया रोड पर एक छोर से दूसरे तक इतने अतिक्रण पर बुलडोजर चला कि ईंट, पत्थर का ढेर लग गया। इतना अधिक मलबा है कि वाहन तो दूर पैदल भी चलना मुश्किल हो गया है। बताया जा रहा है रात में मलबा हटाने का काम नगर पालिका प्रशासन की ओर से शुरू किया जाएगा। मलबा हटाने में कई दिन लग जाएंगे।
बंद कर दिया गया था मार्ग
खजुरिया रोड पर अतिक्रमण हटाते हुए प्रशासन के लोग जब मेन रोड से सटे दो मकानों को ध्वस्त करते पहुंचे तो रास्ता बंद कर दिया गया। खजुरिया रोड पर जितना अतिक्रमण था उसे हटा दिया गया है। प्रशासन ने उन्हीं में तोड़फोड़ की है जिन लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था। इस दौरान शांति व्यवस्था बनी रही। कहीं पर किसी की ओर से कोई विरोध नहीं किया गया। -डॉ.ललित कुमार मिश्र, एसडीएम सदर
महिला और युवक हुए बेहोश
पुराना बीएसए कार्यालय के सामने मकान तोड़ने बुलडोजर पहुंचा तो मकान की मालकिन बेहोश होकर गिर गईं इससे कुछ देर अफरा तफरी रही। उसे बाद में अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल भेजने के बाद फिर से तोड़फोड़ की कार्रवाई एडीएम व एसडीएम ने शुरू करा दी। पुराना बीएसए कार्यालय के सामने मकान मालिक दुर्गेश भी बेहोश हो गया उसे भी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
एसडीएम व सीओ के बीच बहस पर चली गई थी फोर्स
थाना की बाउंड्री गिराने को लेकर एसडीएम सदर व सीओ सदर के बीच हुई बहस के बाद पुलिस वापस चली गई थी। काफी देर बाद फिर वापस आई। उन्हें किसी ने निर्देश दिया या स्वयं वापस आई पता नहीं।
एसडीएम व सीओ के बीच तेज हुई बहस
थाना की बाउंड्री तोड़ने पहुंचा बुलडोजर तो सीओ ने रोक दिया कि इसे न तोड़ें। एसडीएम ने कहा कि जब आम लोगों का टूट रहा है तो इसे भी तोड़ा जाएगा। सबके साथ समान इंसाफ होगा। तहसील भी अपनी बाउंड्री तोड़ रहा है तो थाने की भी टूटेगी। सीओ ने कहा कि लिखित दे दें। एसडीएम ने कहा कैसा लिखित, इसके बाद थाना की बाउंड्री व गेट को धराशाई कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।