Tragic Death of Laborer Returning from Delhi Shocks Family मजदूरी करने दिल्ली गए युवक की मौत, Shravasti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsTragic Death of Laborer Returning from Delhi Shocks Family

मजदूरी करने दिल्ली गए युवक की मौत

Shravasti News - श्रावस्ती में, मजदूरी करने दिल्ली गए युवक बाबूलाल (28) की अचानक मौत हो गई। बीमारी के चलते साथी मजदूर उसे वापस घर ला रहे थे, लेकिन आगरा पहुंचते ही उसकी मौत हो गई। शव घर पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मच...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीThu, 15 May 2025 07:23 PM
share Share
Follow Us on
मजदूरी करने दिल्ली गए युवक की मौत

श्रावस्ती। मजदूरी करने दिल्ली गए युवक की मौत हो गई। बीमार होने पर उसके साथी उसे लेकर वापस लौट रहे थे, मगर रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। उसका शव घर पहुंचने पर परिजनों का रो-रोकर बुराहाल था। गिलौला थाना क्षेत्र के तिलकपुर गांव निवासी बाबूलाल उर्फ भीम (28) पुत्र अमृतलाल बीते नौ मई को मजदूरी करने दिल्ली गया था। बुधवार भोर में अचानक उसकी तबियत खराब हो गई। इसे लेकर साथ में रह रहे उसके साथी मजदूर बाबूलाल उसे लेकर वापस घर आ रहे थे। रास्ते में आगरा पहुंचते ही उसकी मौत हो गई। उसे साथी शव को लेकर घर पहुंचे।

शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। गुरुवार को परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया। बताया जाता है कि बाबूलाल के दो बच्चे हैं। निखिल सात वर्ष का और विपिन नौ वर्ष का। बाबूलाल मजदूरी मेहनत कर परिवार का भरण पोषण कर रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।