Shrawasti District Achieves Top Ranking in IGRS Portal Officials Recognized सेवायोजन अधिकारी का काटा वेतन, 41 को मिला प्रशस्ति पत्र, Shravasti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsShrawasti District Achieves Top Ranking in IGRS Portal Officials Recognized

सेवायोजन अधिकारी का काटा वेतन, 41 को मिला प्रशस्ति पत्र

Shravasti News - श्रावस्ती जिले की आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों के निस्तारण संबंधी बैठक में जिलाधिकारी ने अनुपस्थित अधिकारियों को फटकार लगाई। जिले को अप्रैल 2025 की रैंकिंग में प्रथम स्थान मिलने पर 41 अधिकारियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीFri, 16 May 2025 03:07 AM
share Share
Follow Us on
सेवायोजन अधिकारी का काटा वेतन, 41 को मिला प्रशस्ति पत्र

श्रावस्ती,संवाददाता। गुरुवार को कलेक्ट्रेट में आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों के निस्तारण संबंधी बैठक हुई। डीएम ने बैठक में अनुपस्थित सेवा योजन अधिकारी का वेतन काटने का निर्देश दिया। आईजीआरएस में श्रावस्ती जिले को पहला स्थान मिलने पर 41 अधिकारियों को बेहतर काम करने के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बैठक में जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने आईजीआरएस पोर्टल पर असंतुष्ट फीडबैक पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कई अधिकारियों को कड़ी फटकार लगायी। जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तर अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी विभाग कम से कम 80 प्रतिशत से ऊपर संतुष्ट फीडबैक रखने का प्रयास करें।

जिससे जनपद की रैंकिंग प्रभावित न होने पाये। बैठक में जिला सेवायोजन अधिकारी के अनुपस्थित पाये जाने पर जिलाधिकारी ने उनका एक दिन का वेतन काटने तथा कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने बताया कि शासन द्वारा जारी आईजीआरएस माह अप्रैल, 2025 की रैंकिंग में जनपद श्रावस्ती को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। इसमें उन अधिकारियों का पूरा सहयोग है। जिन्होंने मेहनत से काम किया है। इस मौके पर कुल 41 अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी शाहिद अहमद, अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, उपजिलाधिकारी प्रवीण यादव, नाजिर चन्द्रमौली श्रीवास्तव, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर शरद श्रीवास्तव शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।