गौशाला पर लाखों खर्च, सड़कों पर घूम रहे गोवंश
Shravasti News - श्रावस्ती में सरकार गौशालाओं पर लाखों रुपये खर्च कर रही है, लेकिन फिर भी गोवंश सड़कों पर बेसहारा घूम रहे हैं। यह सड़क हादसों का कारण बनते हैं, जबकि जिम्मेदार अधिकारी इस मामले से अनजान हैं। विकास...

श्रावस्ती। गौशाला पर सरकार लाखों रुपये खर्च कर रही है। इसके बाद भी गोवंश सड़कों पर बेसहारा घूम रहे हैं। सड़कों पर घूम रहे गोवंश आए दिन सड़क हादसे का कारण बनते हैं। लेकिन जिम्मेदार मामले से अनजान बने हुए हैं। बेसहारा गोवंशों को संरक्षित करने के लिए विकास क्षेत्र सिरसिया में आधा दर्जन से अधिक सरकरी गौशाला बनवाए गए हैं। इन गौशाला पर छुट्टा मवेशियों को संरक्षित करने के नाम पर हर महीने लाखों रुपये भी खच किया जाता है। इसके बाद भी छुट्टा गोवंश झुंड में सड़कों पर बेसहारा घूमते दिखाई दे रहे हैं। सड़कों पर घूमते गोवंशों की तादात से सरकार की गौशाला योजना को पलीता लग रहा है।
गेहूं कटाई के बाद इस समय खेत खाली हैं। लेकिन आने वाले समय में धान की नर्सरी लगनी शुरू हो जाएगी। इसके बाद धान की रोपाई भी होगी। तब यही गोवंश किसानों के लिए मुसीबत बनेंगे। इसके साथ ही यह गोवंश सड़क पर आए दिन सड़क हादसे का कारण भी बनते हैं। रविवार को एक दर्जन के करीब छुट्टा गोवंश क्षेत्र के चिल्हरिया मोड़ पर एकत्र दिखाई दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।