अर्पण पब्लिक स्कूल योगाचार्य विशाल शर्मा को योग रतन की उपाधि
Shamli News - योगाचार्य विशाल शर्मा को लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय योग सेमिनार में योग रतन की उपाधि से सम्मानित किया गया। 15 राज्यों से 550 योगाचार्य प्रतिभागियों ने भाग लिया। विशाल शर्मा ने अर्पण पब्लिक स्कूल में...

योगाचार्य विशाल शर्मा को राष्ट्रीय योग सेमिनार में योग रतन की उपाधि से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम लखनऊ में स्थित गांधी भवन ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया था। जिसमें 15 राज्यों के 550 योगाचार्य प्रतिभागियों ने सेमिनार में भाग लिया। लखनऊ में स्थित गांधी भवन ऑडिटोरियम में गत 19 मई को राष्ट्रीय योग सेमिनार का आयोजन किया गया था। सेमिनार में देश के 15 राज्यों से 550 योगाचार्य प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिसमें अर्पण पब्लिक स्कूल के योगाचार्य जलालाबाद निवासी विशाल शर्मा पुत्र शिवदयाल शर्मा ने सुंदर प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल कर नगर में क्षेत्र का नाम रोशन किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतथि निदेशक वह अध्यक्ष वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार दिनेश दुबे ने विशाल शर्मा को योग रतन की उपाधि से सम्मानित किया। विशाल शर्मा ने बताया कि 2015 में पातंजली योगपीठ मैसूर से अपनी योग शिक्षा प्रारंभ कर शिक्षा प्राप्त करने के बाद 2019 में उन्नति योग केंद्र को ऋषिकेश में प्रारंभ कर भारतीय संस्कृति के आधार पर मिशन पराक्रम (योग शिक्षा एवं प्राचीन पद्धति से आत्म रक्षा) के रूप में योग शिक्षा प्रारंभ की। इस बाद नवंबर 2024 से थाना भवन अर्पण पब्लिक स्कूल में योग शिक्षक के रूप में कार्यरत है। गत एक सप्ताह पूर्व स्किल हंटर्स रामनगर के तत्वाधान में भारत योग स्पोर्ट्स फेडरेशन लखनऊ के द्वारा नैनीताल में स्थित हिंदू इंटर कॉलेज प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें प्रदेश स्तर के 750 योगाचार्य प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें वरिष्ठ प्रतिभागियों में विशाल शर्मा ने गोल्ड मेडल जीता जिससे उनका चयन लखनऊ में आयोजित योग रतन की प्रतियोगिता के लिए किया गया था। विशाल शर्मा ने बताया कि अर्पण पब्लिक स्कूल में बच्चों को बचपन से ही योग की शिक्षा दी जा रही है जिससे बच्चों को शिक्षा के साथ शारीरिक मजबूती में प्रदान की जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।