अज्ञात वाहन की चपेट में आकर युवक की मौत
Bijnor News - ग्राम काशीरामपुर में एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। युवक की पहचान विजयपाल के रूप में हुई, जो अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हुआ था। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी...

ग्राम काशीरामपुर में इंटर कॉलेज के निकट अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। मंडावली क्षेत्र के ग्राम काशीरामपुर में इंटर कॉलेज के निकट सड़क दुर्घटना हो गई जिसमें घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। बताया गया कि एक युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। उसकी पहचान विजयपाल पुत्र छोटे सिंह ग्राम हसनपुर उर्फ मोहनपुर उम्र लगभग 21 वर्ष के रूप मे हुई। पुलिस ने घायल को एंबुलेंस से लाइफलाइन हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को जानकारी दी।
सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।