हादसे में बाइक सवार युवक की गई जान
दरभंगा के जमालपुर थाने के पास एक युवक जसीम साह (26) भैंस से टकराने के बाद गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए निजी चिकित्सक के पास ले जाया गया, लेकिन उसकी नाजुक हालत को देखते हुए डीएमसीएच रेफर...

दरभंगा। जमालपुर थाने के पास बांध पर गत रविवार की शाम भैंस से टक्कर होने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आनन-फानन में इलाज के लिए उसे निजी चिकित्सक के यहां पहुंचाया गया। युवक की नाजुक हालत को देखते हुए उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। इलाज के क्रम में युवक ने दम तोड़ दिया। वह थाना क्षेत्र के झगरुआ निवासी मजीद साह का पुत्र जसीम साह (26) बताया जाता है। मृतक के बहनोई अब्दुल सलाम ने बताया कि जसीम बाइक से अपनी बहन की मनसारा स्थित ससुराल गया था। वह वहां से घर लौट रहा था।
इसी दौरान बांध पर बाइक के भैंस से टकराने पर वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसके चेहरे की हड्डी फ्रैक्चर हो गई थी। शरीर के कई भाग में चोट थी। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि वह मजदूरी करता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।