आंगनबाड़ी केंद्रों पर उपलब्ध करायें फर्नीचर
Badaun News - सोमवार को अवनीश राय ने आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए फर्नीचर समिति की बैठक की। अधिकारियों को उच्च गुणवत्ता के फर्नीचर बनाने और 2940 आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के लिए लो डेस्क बेंच उपलब्ध कराने के निर्देश...

सोमवार को शिविर कार्यालय पर अवनीश राय ने आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के लिए फर्नीचर उपलब्ध कराने के संबंध में गठित फर्नीचर समिति की बैठक की। अधिकारियों को शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करते हुए उच्च गुणवत्ता के फर्नीचर निर्धारित दिशा निर्देशों के क्रम में बनवाते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बतादें कि जनपद में वर्तमान में 2940 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं। वर्तमान में 262 आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के लिए लो डेस्क बेंच फर्नीचर उपलब्ध कराने के संबंध में पर्याप्त बजट प्राप्त हुआ है, जिसमें प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र में 25 हजार रुपये की 05 लो डेस्क बेंच उपलब्ध कराई जाएंगी।
इस मौके पर सीडीओ केशव कुमार, बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रमोद कुमार सहित मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।