बिहार के खेल संघों की परेशानी दूर करेगा बिहार ओलंपिक एसोसिएशन
बिहार ओलंपिक एसोसिएशन ने सगुना मोर में राज्य खेल संघों के साथ एक परिचयात्मक बैठक आयोजित की। सभी संघों ने अपनी समस्याएं साझा कीं, जिसे ओलंपिक संघ ने हल करने का आश्वासन दिया। 21 और 23 जून 2025 को...

बिहार ओलंपिक एसोसिएशन के नवनिर्वाचित समिति ने सगुना मोर स्थित एक रेस्टोरेंट में सभी राज्य खेल संघ के साथ परिचयात्मक बैठक का आयोजन किया। इसमें सभी खेल संघ शामिल हुए। बैठक में सभी राज्य संघ ने अपनी बातों को बिहार ओलंपिक संघ के सामने रखा। उसे ओलंपिक संघ ने सभी को आश्वासन दिया कि हम आपकी परेशानियों को दूर करेंगे। बिहार ओलंपिक संघ ने सभी राज्य खेल संघ को विवाद निराकरण समिति का गठन करने का सुझाव दिया। वहीं 21 जून 2025 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस और 23 जून 2025 को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस का आयोजन भव्य तरीके से करने का निर्णय लिया गया।
ओलंपिक दिवस पर बिहार में पहली बार अयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स के सभी विजेता खिलाड़ियों को बिहार ओलंपिक संघ सम्मानित करेगा। 2024-2025 का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सम्मान (एक पुरुष और एक महिला) बिहार ओलंपिक संघ प्रदान करेगा। इसके लिए राज्य खेल संघ के माध्यम से 10 जून 2025 तक बिहार ओलंपिक संघ के पास आवेदन मांगा गया है। वहीं बिहार ओलंपिक संघ बिहार सरकार के साथ मिल आगे की खेल विकास की कार्ययोजना बनाएगा। सभी खेल संघों से 30 मई तक खेल नीति और विकास के लिए बिहार ओलंपिक संघ ने सुझाव मांगा है। बिहार ओलंपिक संघ ने बिहार सरकार को खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के सफल आयोजन के लिए बधाई दी है। अध्यक्षता बिहार ओलंपिक संघ के अध्यक्ष अजय कुमार और धन्यवाद ज्ञापन महासचिव प्रदीप कुमार ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।