Bihar Olympic Association Holds Introductory Meeting with State Sports Federations बिहार के खेल संघों की परेशानी दूर करेगा बिहार ओलंपिक एसोसिएशन, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsBihar Olympic Association Holds Introductory Meeting with State Sports Federations

बिहार के खेल संघों की परेशानी दूर करेगा बिहार ओलंपिक एसोसिएशन

बिहार ओलंपिक एसोसिएशन ने सगुना मोर में राज्य खेल संघों के साथ एक परिचयात्मक बैठक आयोजित की। सभी संघों ने अपनी समस्याएं साझा कीं, जिसे ओलंपिक संघ ने हल करने का आश्वासन दिया। 21 और 23 जून 2025 को...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाTue, 20 May 2025 03:01 AM
share Share
Follow Us on
बिहार के खेल संघों की परेशानी दूर करेगा बिहार ओलंपिक एसोसिएशन

बिहार ओलंपिक एसोसिएशन के नवनिर्वाचित समिति ने सगुना मोर स्थित एक रेस्टोरेंट में सभी राज्य खेल संघ के साथ परिचयात्मक बैठक का आयोजन किया। इसमें सभी खेल संघ शामिल हुए। बैठक में सभी राज्य संघ ने अपनी बातों को बिहार ओलंपिक संघ के सामने रखा। उसे ओलंपिक संघ ने सभी को आश्वासन दिया कि हम आपकी परेशानियों को दूर करेंगे। बिहार ओलंपिक संघ ने सभी राज्य खेल संघ को विवाद निराकरण समिति का गठन करने का सुझाव दिया। वहीं 21 जून 2025 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस और 23 जून 2025 को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस का आयोजन भव्य तरीके से करने का निर्णय लिया गया।

ओलंपिक दिवस पर बिहार में पहली बार अयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स के सभी विजेता खिलाड़ियों को बिहार ओलंपिक संघ सम्मानित करेगा। 2024-2025 का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सम्मान (एक पुरुष और एक महिला) बिहार ओलंपिक संघ प्रदान करेगा। इसके लिए राज्य खेल संघ के माध्यम से 10 जून 2025 तक बिहार ओलंपिक संघ के पास आवेदन मांगा गया है। वहीं बिहार ओलंपिक संघ बिहार सरकार के साथ मिल आगे की खेल विकास की कार्ययोजना बनाएगा। सभी खेल संघों से 30 मई तक खेल नीति और विकास के लिए बिहार ओलंपिक संघ ने सुझाव मांगा है। बिहार ओलंपिक संघ ने बिहार सरकार को खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के सफल आयोजन के लिए बधाई दी है। अध्यक्षता बिहार ओलंपिक संघ के अध्यक्ष अजय कुमार और धन्यवाद ज्ञापन महासचिव प्रदीप कुमार ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।