पीडीआई और जीपीडीपी पर आधारित एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न
Shamli News - शनिवार को विकास भवन सभागार में पंचायत विकास सूचकांक और पंचायत विकास योजना पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। उपनिदेशक हरिकेश बहादुर और जिला पंचायत राज अधिकारी संदीप अग्रवाल ने कार्यशाला का...

शामली। शनिवार को विकास भवन सभागार में पंचायत विकास सूचकांक पीडीआई और पंचायत विकास योजना पीडीपी वित्तीय वर्ष 2024-25 पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपनिदेशक पंचायत सहारनपुर मंडल सहारनपुर हरिकेश बहादुर व जिला पंचायत राज अधिकारी संदीप अग्रवाल ने कार्यशाला का शुभारंभ किया। आयोजित कार्यशाला के अन्तर्गत वीडियो फिल्म सहित ग्रामीण क्षेत्रों में सतत विकास लक्ष्यों का स्थानीयकरण एलएसडीजी के प्रगति के आंकलन के लिए पीडीआई और संस्थागत तंत्र का उन्मुखीकरण किया गया तथा इसके लाभ रणनीति और परिणाम पर विचार किया गया। अंत में संबंधित विषयों पर शंका समाधान भी किया गया।
आयोजित प्रशिक्षण के दौरान उपनिदेशक पंचायत सहारनपुर मंडल सहारनपुर के प्राचार्य द्वारा प्रशिक्षण के उद्देश्य के बारे में समस्त प्रतिभागियों को बताया गया।उन्होंने उपस्थित समस्त जनपद स्तरीय विभाग अध्यक्षों को एलएसडीजी के 9 थीम के अनुरूप अपने-अपने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को जीपीडीपी में सम्मिलित करते हुए योजनाओं का लाभ ग्राम पंचायत स्तर तक पात्र लाभार्थियों तक पहुचाये जाने की बात कही। प्रशिक्षण में लोकेश सिरोही व ओम सिंह सहारनपुर मण्डल द्वारा पीडीआई इंडीकेटर्स को पोर्टल पर दिखाते हुए समझाया गया। बताया गया कि ग्राम पंचायतों के समग्र विकास में सभी की सहभागिता आवश्यक है। सतत विकास के लक्ष्यों के स्थानीयकरण के संबंध में 9 थीमों गरीबी मुक्त एवं आजीविका उन्नत गांव, स्वस्थ गंाव, बाल मैत्री गाँव, पर्याप्त जल युक्त गाँव, स्वच्छ और हरित गाँव, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे वाला गाँव, सामाजिक रूप से सुरक्षित एवं न्याय संगत गाँव, सुशासन वाला गाँव, महिला हितैषी गाँव के तहत कार्य करने के लिए विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। इसका मूल उद्देश्य वर्ष 2030 तक भारत को अधिक सम्पन्न, अधिक समतावादी और अधिक संरक्षित बनाना है। इस अवसर पर जिला एवं संख्या अधिकारी डा. हरेंद्र भी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।