अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार घायल
Shamli News - दिल्ली रोड पर गांव पंजोखरा के समीप एक मोटरसाइकिल सवार अज्ञात वाहन की चपेट में आकर घायल हो गया। अंकित नामक युवक अपने गांव लौट रहा था, तभी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। गंभीर हालत में उसे प्राथमिक...

थाना क्षेत्र दिल्ली रोड गांव पंजोखरा के समीप मोटरसाइकिल सवार अज्ञात वाहन की चपेट में आकर घायल हो गया।चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर गुजरान निवासी अंकित अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर किसी कार्य से कस्बे में आया हुआ था। और अपना कार्य समाप्त कर वापस अपने गांव जा रहा था परिजनों के अनुसार जैसे ही वह क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित गांव पंजोखरा के समीप पहुंचा तो अज्ञात वाहन ने चपेट में ले लिया। मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के राहगीरों ने उपचार के लिए नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।
चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हादसे की जानकारी मिलने पर घायल युवक के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। और घायल युवक को लेकर जिला अस्पताल के लिए रवाना हो गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।