एक सप्ताह से गायब छात्र का नहीं लगा कोई सुराग
Shamli News - थानाभवन में 16 वर्षीय छात्र सावन एक सप्ताह से लापता है। परिजनों ने कई बार थाने में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अंततः एसपी के आदेश पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई। छात्र के दोस्तों ने...

थानाभवन में एक नाबालिक छात्र एक सप्ताह से लापता है। परिजनों द्वारा थाने में कई बार गुहार लगाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। एस पी के आदेश पर थाने पर गुमशुदगी की गयी है। परंतु एक सप्ताह बाद भी छात्र का कोई सुराग नहीं लग सका है। मामला थानाभवन क्षेत्र के गांव मनट मंटी का है,जहां एक 16 वर्षीय छात्र सावन पिछले एक सप्ताह से लापता है। पीड़ित के पिता सतीश ने बताया कि उनका बेटा 18 तारीख को शाम 8 बजे गांव के तीन युवकों काला पुत्र देवेन्द्र,रोहित पुत्र सोमपाल और अर्पित पुत्र प्रमोद के साथ गया था।
सभी लड़के यमुना नगर में मिले थे, लेकिन सावन अभी तक घर नहीं लौटा। जब रोहित आदि से सावन के विषय मे पूछा गया तो उन्होंने बताया कि सावन को वह थाना भवन रेलवे स्टेशन पर ही छोड़ गए थे उसके बाद उन्हें नहीं पता कि वह कहां गया है। पिता ने मामले को लेकर सावन की गुमशुद की के लिए थाने में तहरीर दी। परिजनों ने दो बार 19 तारीख और 22 तारीख को थानाभवन थाने में शिकायत दर्ज की।लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं हुई। इसके बाद परिजन जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। एसपी रामसेवक गौतम थानाभवन थाने में ही जन समस्याएं सुन रहे थे। एस पी के आदेश पर ही थाना प्रभारी ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की।पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।