आदिवासी समाज को दिग्भ्रमित कर रहा है जेएमएम
आदिवासी सेंगेल अभियान के प्रदेश अध्यक्ष देव नारायण मुर्मू ने 27 मई 2025 को झारखंड में जेएमएम पार्टी द्वारा सरना धर्म कोड के लिए धरना प्रदर्शन का आयोजन करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना के...

पेटरवार। आदिवासी सेंगेल अभियान के प्रदेश अध्यक्ष देव नारायण मुर्मू ने बयान जारी कर कहा कि 27 मई-2025 को झारखंड की जेएमएम पार्टी की ओर से आदिवासियों की वर्षों पुरानी मांग सरना धर्म कोड को लेकर सभी जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कहा कि झामुमो का कहना है कि सरना आदिवासी धर्म कोड के बिना जातीय जनगणना नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि जहां तक जातीय जनगणना की बात है तो केन्द्र सरकार से भारत के लगभग सभी विपक्षी (राष्ट्रीय और क्षेत्रीय) पार्टियों ने मांग किया था कि जातीय जनगणना होनी चाहिए। झारखंड की जेएमएम पार्टी और यहां तक सरकार के सहयोगी नीतीश, नायडू ने भी इस मांग का समर्थन किया था।
इस लिहाज से जेएमएम पार्टी के द्वारा जातीय जनगणना का विरोध सही नहीं है। दूसरी तरफ सरना आदिवासी धर्म कोड के लिए जेएमएम पार्टी का आन्दोलन आदिवासी समाज को दिग्भ्रमित करने के लिए एक नौटंकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।