रातभर इंतजार करती रही टीम, भट्ठी से निकलकर भागा तेंदुआ
Amroha News - नौगावां सादात, संवाददाता। बंद पड़े ईंट भट्टे की चिमनी की भट्ठी में छिपा तेंदुआ रात में किसी समय नजर बचते ही भाग निकला। पिंजरा लगाकर पहरा देने वाली वन

बंद पड़े ईंट भट्टे की चिमनी की भट्ठी में छिपा तेंदुआ रात में किसी समय नजर बचते ही भाग निकला। पिंजरा लगाकर पहरा देने वाली वन विभाग की टीम का तेंदुए के बाहर निकलने का इंतजार रातभर पूरा नहीं हो सका। दिन निकलने पर टीम ने हिम्मत जुटाकर भट्ठी की तलाशी ली लेकिन वहां तेंदुआ नहीं मिला। इसके बाद पिंजरा और जाल हटा लिया गया है। वहीं, वन अफसरों ने ग्रामीणों से फिलहाल पूरी सतर्कता बरतने की अपील की है। गौरतलब है कि नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव दाऊद सराय निवासी किसान महावीर सिंह शनिवार सुबह करीब सवा छह बजे अपने खेत में काम कर रहे थे।
इसी दौरान उन्होंने वहां एक तेंदुआ घूमते हुए देखा था जो बाद में खेत के पास ही बहुत साल से बंद पड़े एक ईंट भट्ठे की चिमनी की भट्ठी में जाकर छिप गया था। इसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई थी। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने छानबीन के बाद चिमनी की भट्ठी के तीनों रास्तों पर जाल लगाने के अलावा तेंदुए को पकड़ने को वहां पिंजरा लगवा दिया था। वन अफसरों का कहना था कि तेंदुआ अब दिन में बाहर नहीं निकलेगा लिहाजा तेंदुए की तलाश में टीम रातभर पहरा देती रही, लेकिन फिर तेंदुआ कहीं दिखाई नहीं दिया। रविवार को दिन निकलने पर पुलिस और वन विभाग की टीम हिम्मत जुटाते हुए चिमनी के पास पहुंची और भट्ठी के तीनों रास्तों से भीतर तक झांक कर देखा लेकिन तेंदुआ वहां नहीं था। वन दरोगा आरपी सिंह के मुताबिक रात में किसी वक्त तेंदुआ वहां से निकलकर जंगल की ओर चला गया होगा। डीएफओ एसपी सिंह ने बताया कि भट्ठा परिसर से जाल और पिंजरा हटा लिया गया है। ग्रामीणों से सावधानी बरतने को कहा गया है। तेंदुआ अभी जंगल में आसपास हो सकता है। महिलाओं और बच्चों को अकेले खेत भेजने पर लगाई पाबंदी नौगावां सादात। गांव में तेंदुआ देखे जाने के दावे के बाद से आबादी के बीच बनी दहशत अभी बरकरार है। वन अफसरों के सुझाव के बाद से ग्रामीणों ने महिलाओं और बच्चों को खेतों की ओर अकेले भेजने पर पाबंदी लगा दी है। वहीं,तेंदुए के खौफ के बीच रविवार को शाम ढलने के साथ गांव की सड़कों पर चहल-पहल कम होती चली गई। ग्रामीणों ने वन अफसरों से जंगल में पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़वाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।