Spray Thief Gang Strikes in Jorapokhar Jewelry and Cash Stolen कूलर में बेहोशी की दवा डाल कर तीन लाख की चोरी, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsSpray Thief Gang Strikes in Jorapokhar Jewelry and Cash Stolen

कूलर में बेहोशी की दवा डाल कर तीन लाख की चोरी

जोड़ापोखर थाना क्षेत्र में स्प्रे चोर गैंग ने शनिवार की रात एक घर में घुसकर बेहोशी का केमिकल छिड़का। इस घटना में 5 हजार नकद और 3 लाख के जेवरात चोरी हुए। गृहस्वामी और परिवार के सदस्य बेहोश हो गए। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 26 May 2025 04:25 AM
share Share
Follow Us on
कूलर में बेहोशी की दवा डाल कर तीन लाख की चोरी

जोड़ापोखर, प्रतिनिधि जोड़ापोखर थाना क्षेत्र में स्प्रे चोर गैंग सक्रिय हो गया है। गैंग ने शनिवार की रात डिगवाडीह टाटा न्यू कॉलोनी निवासी सह एसआईएस के गार्ड सुरजीत सिंह के घर को निशाना बनाया है। गैंग ने स्प्रे से घर के सदस्यों को बेहोश कर पांच हजार नकद सहित तीन लाख के जेवरात की चोरी कर ली। सूचना मिलने के बाद जोड़ापोखर पुलिस पड़ताल में जुट गई है। वहीं इस तरह की घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। सुरजीत सिंह के घर के बाहर दोनों खिड़की पर कूलर लगे हैं। इसमें चोरों ने बेहोशी का केमिकल डाल दिया।

गृहस्वामी सुरजीत के बड़े भाई रंजीत कहना है कि उनकी मां कंसो कौर, पत्नी बलविंदर कौर, भाई सुरजीत सिंह, उसकी पत्नी सोनी कौर, पुत्र गुरप्रीत सिंह समेत घर के सभी सदस्य बेहोश हो गए। इसके बाद चोर पीछे की दीवार फांद कर घर में घुस गए। अलमीरा को तोड़ दिया। अलमीरा में रखे पांच हजार रुपए नकद, 40 हजार रुपए मूल्य की सोने की चेन, 22 हजार रुपए की कान की बाली, दो जोड़ी पायल, एक सोने की हार, एक दर्जन चांदी के सिक्के, चार जोड़ा सोने के कंगन सहित अन्य सामग्री चोरी कर ली। रंजीत सिंह ने बताया कि नशीली दवाओं का असर इतना था की हम देख रहे थे कि घर में तीन आदमी घूम रहे हैं, परंतु कुछ कर नहीं पा रहे थे। चोरों ने भागने के क्रम में पड़ोस के रहने वाले कन्हैया सिंह एवं संजय हजारा के बंद घर का ताला तोड़कर देखा, परंतु घर खाली रहने से चोरों के हाथ कुछ भी हाथ नहीं लगा। सुरक्षा गार्ड सुरजीत सिंह ने जोड़ापोखर थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा ने कहा कि जल्द ही चोरी की घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।