बांका : पुरानी ठाकुरबाड़ी में आज से तीन दिवसयी मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ
बांका के पुरानी ठाकुरबाड़ी में 26 से 28 मई 2025 तक भव्य धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन होगा। इसमें श्री गणेश जी, माता पार्वती जी और नंदी जी की प्राण प्रतिष्ठा तथा श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ होगा। कार्यक्रम की...

बांका, एक संवाददाता। जिले के ऐतिहासिक स्थल पुरानी ठाकुरबाड़ी में सोमवार 26 मई से 28 मई 2025 तक तीन दिवसीय भव्य धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन होने जा रहा है। इस आयोजन के तहत श्री गणेश जी, माता पार्वती जी एवं नंदी जी महाराज की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा एवं श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन होगा। कार्यक्रम की तैयारी रविवार को पूरी कर ली गई है। ठाकुरबाड़ी को भव्य तरीके से सजाया गया है। पास में भव्य पंडाल व मंच का निर्माण किया गया है। कार्यक्रम के संयोजक अमर कुमार मिश्र ने बताया कि सोमवार को जगद्गुरु रामानुजाचार्य परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के सानिध्य में भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी।
मौके पर भवन निर्माण मंत्री जयंत राज, बांका विधायक रामनारायण मंडल, बेलहर विधायक मनोज यादव सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के प्रथम दिन सोमवार को कलश शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।