Indian Traders Halt Trade with Turkey and Azerbaijan Amidst Tensions तुर्की व अजर बेजान के साथ व्यापार बन्द करने का निर्णय, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsIndian Traders Halt Trade with Turkey and Azerbaijan Amidst Tensions

तुर्की व अजर बेजान के साथ व्यापार बन्द करने का निर्णय

Shamli News - कनफेडरेशन ऑफ इंडिया ट्रेडर्स ने 24 राज्यों के व्यापारियों के साथ बैठक कर तुर्किए और अजरबैजान के साथ व्यापार बंद करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय पाकिस्तान के समर्थन के खिलाफ लिया गया है। व्यापारियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSun, 18 May 2025 02:33 AM
share Share
Follow Us on
तुर्की व अजर बेजान के साथ व्यापार बन्द करने का निर्णय

शामली। कनफेडरेशन आफ इंडिया ट्रेडर्स के 24 राज्यों के व्यापारियों ने दिल्ली में बैठक कर तुर्किए और अजरबैजान के साथ व्यापार बंद करने का निर्णय लिया है। कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन घनश्याम दास गर्ग ने दिल्ली के बाराखंबा रोड स्थित होटल में बैठक हुई। जिसमें 24 राज्यों के व्यापारी प्रतिनिधियों के साथ भाग लिया। व्यापार मंडल मुख्यालय पर पहुंचे व्यापारियों ने बताया कि हमारी सेना के बहादुर जवानों ने दुश्मन देश पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक कर उनके 100 से अधिक आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया। उक्त घटना पर पूरे विश्व ने भारत का समर्थन किया, मगर तुर्किए और अजरबैजान द्वारा पाकिस्तान का समर्थन किया।

इसके विरोध में कनफेडरेशन का ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने देश भर सभी राज्यों के व्यापारियों की दिल्ली में बैठक की। निर्णय लिया कि आज के बाद देश का कोई भी व्यापारी तुर्किए और अजरबैजान देश के साथ सभी प्रकार के व्यापार बंद करते हुए आयात निर्यात पर पूर्णत प्रतिबंध लगाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।